Akash prime missile

फोटो: Times Now

डीआरडीओ ने किया 'आकाश प्राइम' मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 'आकाश प्राइम' नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 'आकाश मिसाइल' का एडवांस वर्जन है। जो अपने लक्ष्य को वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में अधिक सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल में जलवायु की विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता के साथ-साथ  -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस पर काम करने वाली बैटरियों की सुविधा भी मौजूद है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 03:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Akash prime missile, missile testing, DRDO, Indian Air force

Courtesy: India TV news