Alien invasive species

फोटो: Bakhabar Kissan

दुनियाभर में 94,58,956 करोड़ रुपए का नुकसान कर चुकी है विदेशी आक्रामक प्रजातियां: शोध

जर्नल नेचर में प्रकाशित एक शोध के अनुसार 1970 से लेकर 2017 के बीच मच्छर, चूहे, रैगवीड और दीमक उन प्रजातियों में से हैं, जिन्होंने वैश्विक व्यापार मार्गों पर यात्रा कर करीब 94,58,956 करोड़ रुपए (128,800 करोड़ डॉलर) का नुकसान पहुंचाया है। ये विदेशी आक्रामक प्रजातियां पर्यावरण और जैवविविधता के साथ कृषि, पर्यटन और सार्वजनिक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी हैं। इनसे दुनियाभर में अमेरिका, भारत, चीन और ब्राज़ील को सबसे ज्यादा… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 08:16 PM / by Shruti

Tags: bugs, PLANTS, Wildlife bio-diversity, Alien invasive species

Courtesy: Downtoearth News