Butterfly Tea Plant

फोटो: Lifestyle Tips

बटरफ्लाई टी प्लांट से ठीक हो सकती है अल्जाइमर की समस्या: शोध

बेंगलुरु के शोधकर्ताओं ने बताया कि अल्जाइमर की समस्या को दूर करने के लिए बटरफ्लाई टी प्लांट का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। अल्ज़ाइमर से मस्तिष्क में व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे रोगी के व्यवहार और स्मृति पर प्रभाव पड़ता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज में पीएचडी की छात्रा नेहा वी कलमंकर ने बताया कि अल्जाइमर रोगियों को ठीक करने के लिए बटरफ्लाई टी प्लांट के साइक्लोटाइड्स प्रभावी साबित हुए हैं।

रवि, 13 जून 2021 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: BUTTERFLY TEA PLANT, alzheimers, research

Courtesy: Deccan Herald