Donald trump

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका: कैपिटल हिल में हिंसा भड़काने के आरोपों से बरी हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल हिल में हुई हिंसा को भड़काने के आरोपों से बरी कर दिया गया है। ट्रम्प को इस महाभियोग मामले में जीत वोटिंग के बाद मिली है, जिसमें चार दिन के महाभियोग ट्रायल के बाद पांचवें दिन वोटिंग हुई और इस दौरान 57 सीनेटरों ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया। वहीं,बता दें कि अमेरिका के इतिहास में ट्रम्प दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पहले राष्ट्रपति है। 

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 09:17 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, capital hill, US capitol violence, Americans

Courtesy: Live hindustan

Joe biden

फ़ोटो: Getty images

यूएनएचआरसी से पुनः जुड़ सकता है अमेरिका, ट्रम्प का फैसला पलटेंगे बिडेन

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला पलट सकते हैं जिसमें ट्रम्प ने यूएनएचआरसी से नाता तोड़ लिया था। अब बिडेन कोशिश कर रहें हैं कि वे अमेरिका को फिर से यूएनएचआरसी से जोड़ लें। इस बात की जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है जिसमें उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन मानता है कि परिषद में सुधार जरूरी है और ऐसे में बदलाव लाने का सही तरीका यही है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 11:05 AM / by आकाश तिवारी

Tags: UNHRC, Americans, Joe BIden, Donald Trump

Courtesy: Amar ujala

Eta Cyclone

Photo: CNN

क्यूबा के बाद अब फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘इटा’

ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘इटा’ नवंबर 8 को मेक्सिको और मध्य अमेरिका में तबाही मचाने के बाद अब फ्लोरिडा के दक्षिण की ओर बढ़ रहा हैं। मेक्सिको और मध्य अमेरिका में तूफान की वजह से कई लोगो ने जान गवाई हैं और सौ से ज्यादा अभी भी लापता हैं। तूफान की जानकारी मियामी के ‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने जारी की हैं। सावधानी के तौर पर फ्लोरिडा में तट, बंदरगाह, कोविड जांच केन्द्रों, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया गया हैं और चेतावनी जारी कर दी गयी हैं।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 01:33 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: cyclone, Florida, Americans

Courtesy: Navbharat TImes

Joe biden

फ़ोटो: Getty images

जो बिडेन के खाते में 273 वोट, बनेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 273 वोट के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी सुनिश्चित कर ली है। बाइडेन ने ट्वीट करते हुए लिखा है-"जनता का आभार कि आपने मुझे देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है। हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं"

रवि, 08 नवंबर 2020 - 10:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Joe Baiden, Donald Trump, Americans

Courtesy: Aajtak news

Terrorist

फोटो: Modern Diplomacy

आतंकी हमलों की साजिश रचने में अमेरिका के दोषी शख्स को हुई 20 साल की सजा

अमेरिका के 28 साल के एनरिक मारक्वेज जूनियर को अक्टूबर 23 को अमेरिका के जिला जज जीसस बर्नल ने 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। इस शख्स को आतंकी हमलो की साजिश रचने एवं पाकिस्तानी राइफल्स को प्रदान करने के गुनाह में यह सजा सुनाई गई है। फेडरल प्रॉसीक्यूटर ने बताया है कि, ''2015 में उक्त दंपति ने कैलिफोर्निया में मास शूटिंग की थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।'' 

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 05:19 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Americans, Terrorism, Terrorists, US jail

Courtesy: JAGRAN NEWS