फोटो: Navbharat Times
खराब मौसम के कारण दो दिन बाद फिर से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा
खराब मौसम के कारण आज लगातार तीसरे दिन निलंबित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई। आज पवित्र यात्रा के निलंबन का तीसरा दिन था। इसे शुक्रवार के साथ-साथ शनिवार को भी निलंबित कर दिया गया था। पंजतरणी आधार शिविर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘‘जो श्रद्धालु पहले ही ‘दर्शन' कर चुके हैं, उन्हें बालटाल आधार शिविर लौटने की अनुमति दे दी गई है।''
Tags: amarnath yatra resumes, temporarily suspended, bad weather
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Latestly
खराब मौसम के कारण आईजीआई हवाईअड्डे पर जयपुर डायवर्ट की गईं दिल्ली जाने वाली चार उड़ानें
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह तेज हवा और भारी बारिश के कारण दिल्ली जाने वाली कुल चार उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि अद्यतन उड़ान जानकारी प्राप्त करने के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें। दिल्ली हवाईअड्डे द्वारा जारी, "खराब मौसम के कारण, दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क… read-more
Tags: delhi bound flights, diverted, Jaipur, bad weather
Courtesy: India TV News
फोटो: Latestly
खराब मौसम के कारण तीन मई तक रोका गया केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों का पंजीकरण
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की पंजीकरण प्रक्रिया कल तक रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण फिर से शुरू करने के बारे में निर्णय मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। “केदारनाथ में खराब मौसम के कारण, तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण 3 मई तक रोक दिया गया है। दिल की समस्या या सांस की समस्या वाले लोगों को… read-more
Tags: chardham yatra 2023, kedarnath pilgrims, registration, halted, bad weather
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: India TV News
खराब मौसम के कारण आई अमरनाथ यात्रा में रूकावट, आज भी रहेगी स्थगित
अधिकारियों ने आज सुबह घोषणा करते हुए बताया कि दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित रहेगी। अधिकारियों ने कहा कि, बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर खराब मौसम के कारण, तीर्थयात्रियों को आज गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और तीर्थयात्री जम्मू से घाटी की ओर नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
Tags: Amarnath Yatra, Suspended, bad weather, pahalgam
Courtesy: News Nation
फोटो: India TV News
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
आज सुबह खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि पहलगाम और बालटाल दोनों शिविरों से किसी भी यात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे पहले आज सुबह, 6,300 से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
Tags: Amarnath Yatra, temporarily suspended, bad weather
Courtesy: Hari Bhumi
फोटो: Navbharat Times
सतना में खराब मौसम के कारण केबल कार सेवा हुई ठप, बीच हवा में फंसे श्रद्धालु: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के सतना जिले में खराब मौसम के कारण मैहर माता के दर्शन करने जा रहे 80 श्रद्धालु 28 ट्रॉलियों में लगभग 40 मिनट तक फंसे रहे। मौसम बिगड़ने के कारण केबल कारों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से श्रद्धालु केबल कारों में फंस गए। रिपोर्ट के मुताबिक रोपवे प्रबंधन ने मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं की संभावना के कारण सेवा बंद करने की चेतावनी के बावजूद - सेवाओं को जारी रखा।
Tags: devotees, cable car services, halt, bad weather, Satna
Courtesy: The News Ocean
फोटो: Times Now News
खराब मौसम के चलते रद्द हुई उत्तराखंड में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली
समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की उत्तराखंड में होने वाली वर्चुअल रैली रद्द कर दी गयी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, जल्द ही पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियों और जनसभाओं की तिथियां प्राप्त हो जाएंगी। फरवरी चार की सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों में पीएम का सम्बोधन होने वाला था। … read-more
Tags: PM Modi, Canceled, virtual election rally, bad weather
Courtesy: Amar Ujala News