Airo India Show

फोटो: India TV News

एयरो इंडिया शो के मद्देनजर जनवरी 30 से फरवरी 20 तक बंद रहेंगे मांसाहारी होटल और रेस्तरां: बेंगलुरु

बेंगलुरु नगर निकाय ने एयरो इंडिया शो के मद्देनजर जनवरी 30 से फरवरी 20 तक मीट स्टॉल, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने अपने सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसने और बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। एयरो इंडिया शो फरवरी 13 से फरवरी 17 तक चलेगा।

शनि, 28 जनवरी 2023 - 02:38 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Aero India Show, nonveg food, Banned, बेंगलुरु

Courtesy: Live Hindustan

Akasa Air

फोटो: Amrit Vichar

अकासा एयर ने शुरू की चेन्नई-बेंगलुरु रूट पर उड़ानें

अकासा एयर ने सितंबर 10 को चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर अपना परिचालन शुरू किया। चेन्नई-बेंगलुरु सेक्टर में दो दैनिक उड़ानें शुरू करने के अलावा, एयरलाइन की योजना 26 सितंबर से चेन्नई-कोच्चि पर भी सेवाएं शुरू करने की है। एक बयान के मुताबिक, "चेन्नई से अपने परिचालन का और विस्तार करते हुए, एयरलाइन 15 सितंबर से मुंबई-चेन्नई मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी और 26 सितंबर से बेंगलुरु-चेन्नई… read-more

रवि, 11 सितंबर 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, launches, Flights, Chennai, route, बेंगलुरु

Courtesy: The News Ocean

Nitin Gadkari

फोटो: News On Air

नितिन गडकरी आज बेंगलुरु में करेंगे मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान "मंथन" का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वी.के सिंह (सेवानिवृत्त) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल होंगे। बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु में तीन-दिवसीय आमंत्रण सम्मेलन सह-सार्वजनिक एक्सपो - “मंथन” आयोजित किया किया गया है।… read-more

गुरु, 08 सितंबर 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Nitin Gadkari, inaugurate, manthan, road safety and vehicle technology, बेंगलुरु

Courtesy: ABP Live

Monkeypox

फोटो: Financial Express

इथियोपिया के राष्ट्रीय परीक्षण में मंकीपॉक्स वायरस पॉजिटिव, राज्य का पहला मामला: कर्नाटक

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में मंकीपॉक्स वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। यह मामला एक मध्यम आयु वर्ग के इथियोपियाई नागरिक में मिला है जो इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु आया था। लक्षण दिखने पर व्यक्ति का परीक्षण किया गया। उनकी रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि यह चिकनपॉक्स का मामला है, लेकिन जब उनके सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए… read-more

रवि, 31 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: monkeypox virus case, Karnataka, health department, बेंगलुरु

Courtesy: India TV

Bengaluru Road To Clean Transport 190 Eco Friendly Electric Buses

फोटो: Times Now News

190 पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरीं: बेंगलुरु

प्रदूषण मुक्त भविष्य की ओर बढ़ते हुए, बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) ने दिसंबर 27 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 190 इलेक्ट्रिक बसें पेश की हैं। BSVI अनुपालन बसें भी इसका हिस्सा हैं। बसों को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य परिवहन उपक्रमों और बिजली उपयोगिताओं के पुनरुद्धार के लिए दो समितियों का गठन किया है।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 04:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: road to clean transport, eco friendly electric buses, बेंगलुरु

Courtesy: Navbharat Times

Save electricity

फोटो: Zunroof

सोलर पैनल लगा कर हज़ारों की बिजली बिल से पाया छुटकारा

बेंगलुरु के पृथ्वी मंगीरी ने बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की सोलर नीति को अपना कर अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया है। इससे उन्हें प्रति माह 9 हज़ार रुपये के बिजली बिल से छुटकारा मिलने के साथ आज वह सरकार को ही बिजली बेच रहे हैं। पृथ्वी ने बताया कि उनके घर खपत से जब बिजली ज्यादा हो जाती है तब बिजली को BESCOM द्वारा लगाये एक अलग मीटर से नजदीकी ट्रांसफार्मर में सप्लाई कर पृथ्वी के परिवार को BESCOM के माध्यम से भुगतान… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 08:30 PM / by Shruti

Tags: Solar Panel, Installation, BESCOM, बेंगलुरु, Electricity

Centralised AC Railway Terminal

फोटो: Brifly News

बैंगलुरू में बना देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि 314 करोड़ रुपये की लागत से बना बैंगलुरू एयरपोर्ट के तर्ज़ पर देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरय्याके नाम पर इस रेलवे टर्मिनल का नाम रखा गया है। इस 4200 वर्ग मीटर में फैले स्टेशन पर रोजाना 50,000 लोगों की आवाजाही होगी। इस टर्मिनल पर 7 प्लेटफॉर्म, एक फुटओवर ब्रिज और दो सबवे के अलावा एस्केलेटर्स और लिफ्ट्स है जो इन सारे… read-more

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 07:12 PM / by Shruti

Tags: बेंगलुरु, Railway Terminal, Centralised AC Railway, RailMinister Piyush Goyal

Courtesy: ZEE NEWS

Campaign to Recover Fine

फोटो: Geotab

हरी झंडी दिखाकर 390 करोड़ का जुर्माना वसूलेगी बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बेंगलुरु में तीन साल से 95 लाख ट्रैफिक उल्लंघन मामलों में 390 करोड़ रुपए बकाया बचा है। अब इस बकाया राशि को बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस हरी झंडी दिखाकर वसूल करेगी। पुलिस ये अभियान फरवरी 17 तक चलेगा। बेंगलुरु के ज्वाइंट ट्रैफिक कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि "शहर में लगभग 95 लाख उल्लंघनकर्ताओं से 390 करोड़ रुपए का जुर्माना है, जो सभी 2017 और 2020 के बीच संपर्क रहित प्रवर्तन के माध्यम से उनपर लगाया गया था।"

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 07:41 PM / by Shruti

Tags: बेंगलुरु, traffic police, campaign, Bengaluru Taffic Police

Courtesy: TV9 Hindi News