Duck Farming

फोटो: Insight Online News

लॉकडाउन में शुरु किया मछली और बत्तख पालन का कारोबार, बनें युवाओं के लिए प्रेरणा

लॉकडाउन के दौरान बांका के नक्सल प्रभावित चांदन प्रखंड के धीरेंद्र पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान अपनी बचत से मछली और बत्तख पालन की शुरुआत की। ये कारोबार उनके लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। लगभग तीन एकड़ में फैले तालाब में मछली और बत्तख पालन के कारोबार से धीरेंद्र को इतना लाभ हुआ कि अब वो युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रहे है। युवाओं को धीरेंद्र की नई सोच ने प्रभावित किया है।

बुध, 02 फ़रवरी 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: banka, Bihar, Fisheries Sector

Courtesy: Zee News