Black Fungus

फोटो: The Statesman

गाजियाबाद में भी दर्ज हुआ ब्लैक फंगस का मामला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। कोरोना महामारी के दौरान यह बीमारी लोगों को और डरा रही है। ब्लैक फंगस के लक्षणों में आंखों में कालापन, अंधापन होना, सिरदर्द, चक्कर आना और दांतों का हिलना है। डॉक्टर बी पी त्यागी के मुताबिक कोरोना के इलाज में आशिक स्टेरॉइड लेने से ब्लैक फंगस होता है। वहीं शुगर मरीज और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को इसका खतरा अधिक है।

शनि, 15 मई 2021 - 01:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi-NCR, Delhi, gaziabad, BLACK FUNGUS

Courtesy: IndiaTv

Cow dung & urine for covid cure causes black fungus

फोटो: The Economics Times

गौमूत्र तथा गोबर के उपचार से बढ़ सकता है ब्लैक फंगस का खतरा

रॉयटर्स की एक वीडियो रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में कुछ लोग इम्यूनिटी बढ़ाने और कोरोना वायरस भगाने के लिए अपने शरीर पर हफ्ते में एक बार गौमूत्र तथा गोबर का लेप कर रहे हैं। इसको देखने के बाद डॉक्टरों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस तरह के उपचार को बंद कर देना चाहिए। इस तरह का इलाज संभावित रूप से ‘ब्लैक फंगस’ या… read-more

शुक्र, 14 मई 2021 - 03:20 PM / by Shruti

Tags: BLACK FUNGUS, cow dung, Cow urine, Gujarat, Reuters

Courtesy: The Print News

Corona Patient

फोटो: BBC News

ICMR ने जारी कि ब्लैक फंगस के लिए एडवाइजरी

कोरोना के मरीजों में बढ़ते ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए, सरकार ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। ब्लैक फंगस के लक्षणों में नाक का बंद होना, आंख के आस पास दर्द व लाल होना और मानसिक रूप से अस्वस्थ होना शामिल है। ICMR का कहना है कोविड से ठीक हुए लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और मिट्टी में काम करते वक़्त जूते, ग्लव्स के साथ अपने पूरे शरीर को ढक कर रखना चाहिए।

सोम, 10 मई 2021 - 10:22 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, ICMR, Health Advisory

Courtesy: ZeeNews

Black fungus due to covid

फोटो: Clyde&co

दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण आ रहे हैं ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले

दिल्ली में कोरोना की वजह से ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस रोग को म्यूकोरमाइकोसिस कहते हैं, जो ट्रांसप्लांट, ICU और कमजोर इम्यून सिस्टम वालें मरीजों में पाया जाता है। बीते दो दिनों में ब्लैक फंगस के छह केस सामने आये हैं। जिन लोगों को डायबिटीज, किडनी या हार्ट की बीमारी है, उन्हें ब्लैक फंगस होने के ज्यादा चांसेज होते हैं। नाक में ब्लैक क्रस्ट, आंखों में सूजन दिखाई देने पर बायोप्सी की सलाह दी जाती है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 07:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BLACK FUNGUS, Mucomycosis, Covid-19, Coronavirus, Delhi

Courtesy: The Quint

BLACK FUNGUS

फोटोः Firstpost

देश में फ़ैल रहा है ब्लैक फंगस का आतंक, जा सकती है आंखों की रोशनी

भारत में कोरोना महामारी के साथ साथ अब एक और संक्रमण ने हमला बोल दिया है। दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात और मुंबई में लोगों में एक अजीब और दुर्लभ इंफैक्शन ब्लैक फंगस का असर देखा जा रहा है। ब्लैक फंगस को म्यूकॉरमाइकोसिस भी कहा जाता है I इस वायरस का असर होने पर अगर 2 दिनों में सही इलाज ना मिले तो आंखों की रोशनी जाने के साथ साथ मौत का भी खतरा होता है।

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 01:23 PM / by सपना सिन्हा

Tags: BLACK FUNGUS, hospital, eye sight

Courtesy: panjab kesari