Video

फोटो: Twitter

48 करोड़ रुपयों में बिका 10 सेकंड का वीडियो

अमेरिका के एक आर्टिस्ट का 10 सेकंड का वीडियो जिसे एक साल पहले 49 लाख में खरीदा गया था वो अब 48 करोड़ में बिक गया है। इस वीडियो का अंथेटिकेशन ब्लाकचैन से है और जिसके पास इसका ओरिजिनल वर्क होगा, यह उसके डिजिटल सिग्नेचर से ही खुल सकता है। इसे नान फंगेबल टोकन यानि एनएफटी कहा जा रहा है। इस वीडियो को आर्टिस्ट बीपल ने बनाया हैैं। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प को जमीन पर धराशाई हुए दिखाया गया हैैं। ट्रम्प के शरीर पर स्लोगन्स भी लिखे हुए हैं। 

मंगल, 02 मार्च 2021 - 04:57 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Donald Trump, Video, Blockchain

Courtesy: News18