Electric Scooter

फोटोः The Times of India

पुराने स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदलने की पहल: बेंगलुरु

बेंगलुरु की कुछ कंपनियों ने बहुत ही कम खर्च में पुराने स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदलने की शुरुआत की है। इसमें पहली कंपनी बेंगलुरु की Bounce है, यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जो राइड शेयरिंग की सेवाएं देती है। यह कंपनी इलेक्ट्र‍िक मोटर और एक बैटरी लगाकर पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल देती है। इसके लिए केवल 20 हजार रुपये देने पड़ते हैं। अभी तक 1000 से ज्यादा पुराने स्कूटर्स को बदला जा चुका हैं।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 01:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: bengaluru, Electric Scooter, Bounce compney

Courtesy: ZEE News