Brest milk now available in market

फ़ोटो: Aaj Tak

बाजार में भी मिल सकेगा माँ का दूध, बायोमिल्क नाम की कंपनी ने किया कारनामा

बायोमिल्क नाम की एक कंपनी ने लैब में महिलाओं की स्तन कोशिकाओं से ब्रेस्ट मिल्क तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि इस ब्रेस्ट मिल्क में वो सभी मैक्रोन्यूट्रिएंट मौजूद हैं, जो एक माँ के दूध में पाए जाते हैं। हालांकि दोनों ही दूध में एक अंतर एंटीबॉडीज का है। कंपनी की को-फाउंडर डॉ. लीला का कहना है कि हमारे प्रोडक्ट का बायोऐक्टिव कम्पोजीशन और प्रोडक्ट के मुकाबले ज्यादा है।

शुक्र, 04 जून 2021 - 06:06 PM / by अजहर फारूक

Tags: Brest Milk, Technology, neutration, Antibodies

Courtesy: Aajtak News