Canaries

फोटो: Nature

बीमार पक्षी को देखकर बढ़ती है 'कैनेरीज' की इम्यूनिटी

बायोलॉजी लेटर्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'कैरेनीज' पक्षी दूसरे बीमार पक्षियों को देखकर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की क्षमता रखता है। ये पक्षी पीले और नारंगी रंग का होता है और जब भी ये किसी बीमार पक्षी को देखता है तो इसके शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता अपने आप सक्रिय हो जाती है। हालांकि बीमार पक्षी देखने से उत्पन्न इम्यूनिटी 'कैरेनीज' को कैसे और कितना बचाती है, ये अभी स्पष्ट नहीं है। 

मंगल, 15 जून 2021 - 03:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Canaries, Birds, Nature, environment

Courtesy: Aaj Tak