Chitra

फोटो: Pinkvilla

चेन्नई में हुआ मशहूर मलयालम, तमिल अभिनेत्री चित्रा का निधन

महान मलयालम अभिनेत्री चित्रा का अगस्त 19 को चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 56 वर्ष की थीं। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार चित्रा को दिल का दौरा पड़ा। कई भाषाओं में 100 से अधिक फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाली चित्रा तमिल टेलीविजन पर भी एक लोकप्रिय चेहरा थीं। उन्होंने 1983 में अपनी पहली फिल्म 'अट्टाकलाशम' में प्रेम नज़ीर और मोहनलाल के साथ अभिनय किया था।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: south actress, CHITRA, Cardiac arrest

Courtesy: MSN

Amit mistry

फ़ोटो: One india

कार्डियक अरेस्ट के चलते नहीं रहे पॉपुलर एक्टर अमित मिस्री

गुजराती फ़िल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे अमित मिस्त्री का अप्रैल 23 की तड़की सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है। युवा एक्टर के इस आकस्मिक निधन पर द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ट्वीट कर के शोक जताया है। वहीं, बॉलीवुड जगत के अन्य सितारों ने भी शोक जताया जिसमें एक्टर करन ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक्टर अमित मिस्री के अचानक निधन की खबर से स्तब्ध हूँ।"

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 06:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: amit mistry, Cardiac arrest, Bollywood actor

Courtesy: Aajtak

Sourav Ganguly discharged from hospital

फोटोः DNA India

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, कहा- 'मैं अब ठीक हूँ'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और द बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। सौरव ने इस पर कहा है कि- "मैं इलाज के लिए अस्पताल के चिकिस्तकों का शुक्रिया करता हूँ। मैं बिलकुल ठीक हूँ।" दरअसल, सौरव को शनिवार सुबह घर पर वर्कआउट के बाद दिल में कुछ तकलीफ के कारण कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था।

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 10:57 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sourav Ganguly, Cardiac arrest, Hospitals

Courtesy: ANI TWITTER

South Korean Actress Oh In Hye

फोटोः Starbiz.net

संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई साउथ कोरियन अभिनेत्री 'ओ इन हाई'

साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री 'ओ इन हाई' का निधन हो चुका है। उनकी मृत्यु काफी संदिग्ध अवस्था में हुई है। अभिनेत्री को सोमवार सुबह पांच बजे उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया। उनके मित्र ने उन्हे इस हालत में देखकर मदद बुलाई। खबर के मुताबिक जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। पुलिस इस पूरी घटना की सुसाइड एंगल से जांच कर रही है।

गुरु, 17 सितंबर 2020 - 10:30 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Oh In Hye, South Korean Actress Oh In Hye, sucide, Cardiac arrest

Courtesy: PATRIKA