फोटो: Outlook India
त्रिपुरा मुख्यालय में बीएसएफ अधिकारी ने खुद को गोली मारी, मामला दर्ज
बीएसएफ ने पुष्टि करते हुए बताया, अप्रैल 21 को त्रिपुरा के धलाई जिले में, बीएसएफ के एक अधिकारी ने जवाहरनगर इलाके में अपने बटालियन मुख्यालय के बाहर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एमके पारा बॉर्डर पर तैनात मृतक राजस्थान का रहने वाला था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
Courtesy: The Print
फोटो: ABP News
बीजेपी दफ्तर के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ बीजेपी दफ्तर के सामने राम प्यारी नामक महिला ने केरोसिन छिड़कर आत्मदाह की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने महिला को देखकर उसे बचाया। जानकारी के मुताबिक महिला को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि घटना के समय बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। महिला का आरोप था की गोसाईगंज पुलिस उसके बेटे को निर्दोष होने के बाद भी जेल भेज रही है।
Tags: UP Police, Yogi Adityanath, BJP, sucide
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Amar Uajala
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने की आत्महत्या
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सितंबर 20 को बाघंबरी मठ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक जिस कमरे से महंत नरेंद्र गिरी का शव बरामद किया गया है, उसका मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि 6-7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। बरामद किए गए सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरि और अन्य शिष्यों के नाम का उल्लेख किया है।
Tags: sucide, Suicide note, akhada parishad, narendra giri
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Newstrack
कांग्रेस विधायक द्वारा मंदिर तोड़ने की धमकी देने पर गौशाला संचालक ने लाइव आकर की आत्महत्या
जालंधर के लम्बरा में गौशाला संचालक 50 वर्षीय धर्मवीर बख्शी ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में उनकी मौत हो गई। बक्शी कई वर्षों से इस गौशाला की सेवा कर रहे थे। अगस्त 30, 2021 को एक फेसबुक लाइव में उन्होंने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र चौधरी के अलावा अधिकारियों पुष्पा बाली, संजीव कला, गौतम मोहन और श्रीराम कला पर आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी आत्महत्या का जिम्मेवार ठहराया और लाइव वीडियो में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
Tags: gaushala operator, dharmveer bakshi, sucide
Courtesy: Opindia
फोटो: Khabar Satta
दिल्ली के कोच ने दो साल से तनख्वाह ना मिलने पर की खुदकुशी
दिल्ली के रोहिणी में ताइक्वांडो कोच के रूप में काम करने वाले एक निजी स्कूल के शिक्षक तनूप जौहर ने दो साल से वेतन नहीं मिलने पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जौहर ने अपने सुसाइड नोट में स्कूल प्रबंधन से जुड़े दो लोगों का नाम लिखा है। डीसीपी परविंदर सिंह ने कहा, "जौहर अब स्कूल में काम नहीं कर रहा था और उसने एक साल पहले स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जांच चल रही है।
Tags: tanup johar, school teacher, sucide
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The Wire
लखनऊ- परिवार के 5 सदस्यों द्वारा आत्मदाह के प्रयास को पुलिस ने किया विफल
उत्तरप्रदेश- हरदोई के एक परिवार के 5 सदस्यों ने आज लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की। लोकभवन के सामने एक ही परिवार के तीन महिला एवं 2 पुरुष सदस्यों ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की तत्परता ने इस बड़ी घटना को होने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाले इस पीड़ित परिवार का हरदोई में एक मकान है, जिस पर विवाद चल रहा है।
Tags: sucide, Lucknow, Uttar Pradesh
Courtesy: Aajtak News
फोटो: jagran english
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक के लेखक ने किया सुसाइड
सब टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले हास्य धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक ने सुसाइड कर लिया है। अभिषेक मकवाना ने नवंबर 27 को अपने घर के कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौकाए वारदात से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है की आर्थिक तंगी के कारण अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।
Tags: abhishek makwana, tarak mehta ka ulta chashma, sucide
Courtesy: DAILYHUNT
फोटोः Starbiz.net
संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई साउथ कोरियन अभिनेत्री 'ओ इन हाई'
साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री 'ओ इन हाई' का निधन हो चुका है। उनकी मृत्यु काफी संदिग्ध अवस्था में हुई है। अभिनेत्री को सोमवार सुबह पांच बजे उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया। उनके मित्र ने उन्हे इस हालत में देखकर मदद बुलाई। खबर के मुताबिक जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। पुलिस इस पूरी घटना की सुसाइड एंगल से जांच कर रही है।
Tags: Oh In Hye, South Korean Actress Oh In Hye, sucide, Cardiac arrest
Courtesy: PATRIKA
फोटो: DNA
सुशांत सिंह सुसाइड केस में शामिल है पॉलिटिक्स और बॉलीवुड स्टार के नाम
खबरों के अनुसार सुशांत सिंह सुसाइड केस में चार बड़े नामों का खुलासा हुआ है। इन चार नामों में 2 नेता, एक टीवी स्टार है और एक फिल्म निर्माता का नाम भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार सुशांत मामले में जिन 4 बड़े लोगों के नाम सुनने को मिल रहे हैं उनका संबंध ड्रग एंगल होने के साथ साथ रिया चक्रवर्ती के साथ भी है। इस एंगल की जांच एनसीबी के डायरेक्टर जनरल कर रहे हैं।
Tags: Sushant Singh Rajput, Bollywood, sucide
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: The english post
सीबीआई पर नाराज़ हुई बॉलीवुड अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति, बोली अभी तक महेश भट्ट से कोई पूछताछ क्यों नहीं की गयी
सुशांत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के साथ महेश भट्ट का नाम बार बार आ रहा है पर अभी तक सीबीआई ने महेश भट्ट से कोई पूछताछ नहीं की है, पर अब एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इस बात पर प्रश्नचिन्ह लगाया हैं। कुछ दिनों पहले सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा की ' क्या सीबीआई ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है? जब आठ जून को रिया ने सुशांत को छोड़ा था, तब वह इतने ऐडमन्ट (दूसरे का दिमाग बदलना) क्यों चाहते थे?'
Tags: Sushant Singh Rajput, suchitra krishmurti, sucide, Mahesh Bhatt
Courtesy: panjab kesri