restaurant service charge

फोटो: Mint

केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज पर की सख्ती

केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट द्वारा लगाए जाने वाले सर्विस चार्ज को अवैध बताया है। एनआरएआई को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि इसे तुरंत रोका जाए। सर्विस चार्ज लगाने के कारण ग्राहकों पर काफी असर होता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस संबंध में लीगल फॉर्म्यूलेशन लाने की तैयारी में है। रेस्टोरेंट को इसे मानना अनिवार्य होगा। बता दें कि रेस्टोरेंट आमतौर पर 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज लेते हैं।

शुक्र, 03 जून 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: service charge, Restaurants, Indian restaurant, Central Government

Courtesy: NEWS 18 HINDI

pension

फोटो: Mint

शादीशुदा लोगों को मिलेगी 10 हजार रुपये की पेशंन

केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना शादीशुदा लोगों के लिए लेकर आई है। इसमें शादीशुदा लोगों को अलग अलग अकाउंट खोलहर हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। योजना का लाभ 60 वर्ष के बाद मिलता है। इस योजना में 18-40 वर्ष तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। योजनाधारक की असामयिक मृत्यु होने पर भी परिवार योजना को जारी रख सकता है।

रवि, 22 मई 2022 - 04:10 PM / by रितिका

Tags: pension, PENSIONERS, Central Government

Courtesy: ZEE News

Petrol Diesel Rate

फोटो: The Financial Express

मोदी सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती से पेट्रोल 9.5 रुपये और 7 रुपये सस्ता हुआ डीज़ल

केंद्र सरकार ने मई 21 को पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में ₹8 प्रति लीटर, डीजल पर ₹6 प्रति लीटर और गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की की कटौती की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर उन राज्यों से, जहां अंतिम दौर (नवंबर 2021) के दौरान कटौती नहीं की गई थी, को भी इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं।"

रवि, 22 मई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: petrol diesel price, Central Government, LPG

Courtesy: India TV

Assam flood

फ़ोटो: Hindustan times

असम में 6.6 लाख लोग हो रहे हैं बाढ़ से प्रभावित, 9 की हो चुकी है मौत

असम में प्रीमानसून बारिश के कारण आयी बाढ़ के कारण राज्य के 6.6 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।  बाढ़ के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बाढ़ के कारण बराक घाटी, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए सड़क और रेल संपर्क भी टूट गया है। हालांकि सरकार द्वारा राज्य भर में कई राहत कार्य किए जा रहे है और केंद्र ने भी राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

गुरु, 19 मई 2022 - 10:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Assam, Floods, Central Government

Courtesy: NDTV Hindi

bread biscuit

फोटो: Dineout

सरकार ने ब्रेड और बिस्कुट के दाम बढ़ाने के खिलाफ उठाया कदम

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ मगर घरेलू बाजार में इसकी कीमत बढ़ गई थी। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि बीते साल भर में 19% तक गेहूं के आटे की कीमत बढ़ी है। सरकार गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक दो सप्ताह में इसकी कीमत में गिरावट की उम्मीद कर रही है। गेहूं और आटे की घरेलू कीमत में पिछले महीने भी बढ़ोतरी हुई थी।

सोम, 16 मई 2022 - 05:57 PM / by रितिका

Tags: Wheat, Central Government, Wheat export

Courtesy: News 18 Hindi

Jignesh mevani

फ़ोटो: Indian express

पुष्पा के अंदाज़ में मेवानी का केंद्र पर तंज,कहा - "मैं झुकेगा नहीं"

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधने के लिए मशहूर फिल्म 'पुष्पा' के डायलॉग का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने एक महिला का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके 'कायरतापूर्ण काम' किया है। वहीं, पुष्पा फिल्म का डायलॉग मारते हुए उन्होंने कहा कि " मैं झुकेगा नहीं"। बता दें कि हाल ही में जिग्नेश के असम कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी है।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 06:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jignesh Mevani, Central Government, Pushpa Movie

Courtesy: NDTV

Airforce Chief

फ़ोटो: Rytez

वायुसेना प्रमुख ने कहा- हमें छोटे व लंबे युद्धों के लिए रहना होगा तैयार

वायु सेना प्रमुख वी. आर. चौधरी ने अप्रैल 28 को कहा कि हमें छोटी अवधि के युद्धों और पूर्वी लद्दाख जैसे लंबे समय तक चलने वाले गतिरोध से निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है। एक छोटी सूचना पर तीव्र और छोटी अवधि व लंबी चलने वाले युद्ध के संचालन के लिए तैयार रहना होगा।

गुरु, 28 अप्रैल 2022 - 01:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Air Force, War, Central Government

Courtesy: Abp Live

Modi Government

फोटो: Zee News

भाजपा मनाएगी मोदी सरकार के आठ सालों का जश्न

केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आने के आठ वर्ष मई में पूरे करने वाली है। इस मौके पर देशभर में जश्न की तैयारियां हो रही है। माना जा रहा है कि जश्न को लेकर समिति की बैठकें शुरू हो गई है। जश्न के कार्यक्रम की योजना पार्टी नेतृत्व को आगामी मई पांच तक सौंपी जाएगी। सरकार अपने उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी एक बार फिर जनता के सामने रख सकती है।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 07:35 PM / by रितिका

Tags: BJP, Modi Government, Central Government

Courtesy: News 18 Hindi

Hit and run case

फोटो: TERI

अब हिट एंड रन केस में तुरंत मिलेगा मुआवजा, केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश

सरकार ने हिट एंड रन मामलों में पीड़ितों को तुरंत मुआवजा देने के लिए एक उच्च स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया है, जो मोटर दुर्घटना स्कीम 2022 के तहत पीड़ितों को समय पर मुआवजा दिलाएगी। मृतकों के आश्रितों को सड़क सुरक्षा फंड से तुरंत दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस समिति में वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव, तीन बीमा कंपनियों के सीएमडी, सड़क सुरक्षा के निदेशक सहित कुल 10 सदस्य होंगे।

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: hit and run case, Compensation, Central Government

Courtesy: Live Hindustan

DA Increased

फोटो: Krishi Jagran

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ाया

केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा दिया है। मार्च 30 को हुई कैबिनेट बैठक में फैसला हुआ कि कर्मचारियों को मार्च के वेतन के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा। नया महंगाई भत्ता जनवरी एक 2022 से लागू होगा। यानी जनवरी और फरवरी का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा। कर्मचारी लंबे समय से डीए बढ़ोतरी का… read-more

बुध, 30 मार्च 2022 - 05:35 PM / by रितिका

Tags: Central Government, central government officials, Central Government employees

Courtesy: Zee Business Hindi