water reservoirs

फोटो: ThoughtCo

मॉनसून में भरे देश के अधिकतर जलाशय : केंद्रीय जल आयोग

देश में मॉनसून अब आगे बढ़ने लगा है मगर वर्षा अब बीते सप्ताह की अपेक्षा 32% से घटकर 2% रह गई है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 143 जलाशयों में से 103 जलाशयों में 80 प्रतिशत से अधिक पानी भंडारण हो चुका है। यहां सिर्फ 19 जलाशय ऐसे हैं जहां जल संरक्षण 50% से कम हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी।

शुक्र, 24 जून 2022 - 02:50 PM / by रितिका

Tags: Central Water Commission, India Meteorological Department, Indian Monsoon, MONSOON

Courtesy: News 18 Hindi

Flood Report

फोटो: The Hindu

बाढ़ से प्रभावित होने वाले राज्यों में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान: रिपोर्ट

उत्तराखंड के चमोली में आई बाढ़ में अभी तक मलबे से 52 शव निकाले जा चुके हैं जबकि अन्य 154 की तलाश जारी है। केंद्रीय जल-आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1953 से लेकर 2011 तक 107,487 लोगों के जिंदगियों का नुकसान बाढ़ के कारण हुआ है, जिसमे 1977 में सर्वाधिक तबाही की वजह बाढ़ थी। बाढ़ की विभीषिका का एक बड़ा कारण गंगा में अवरोध है, जिसके भुक्तभोगियों में शीर्ष पर उत्तराखंड का स्थान है इसके बाद उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार का नाम आता है।  

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 07:34 PM / by Shruti

Tags: Report, Central Water Commission, Floods, Uttarakhand Floods

Courtesy: Downtoearth News