Third Gender

फोटो: top24

छत्तीसगढ़ पुलिस में पहली बार वर्दी में नज़र आएंगे 15 किन्नर

छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती के लिए 2259 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसके परिणाम मार्च 1 को जारी कर दिए गए हैं। इन परिणामों की ख़ास बात ये थी कि राज्य के 15 ऐसे लोगों को चुना गया है जो किन्नर समाज से ताल्लुक रखते हैं। जनवरी 28 से फरवरी 15 तक उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता को परखा गया जिसके बाद परिणाम घोषित किये गए। इससे पहले बिहार सरकार ने भी यह निर्देश जारी किया था कि किन्नरों को पुलिस नौकरी में शामिल किया जायेगा।

मंगल, 02 मार्च 2021 - 12:46 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: CHATTISGARH POLICE, Chattisgarh, transgender community

Courtesy: India Times

CRIME

फोटो: google

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की महिला जज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में न्यायाधीश कांता मार्टिन ने नवंबर 15 को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण अबतक पता नहीं चला है। इस खबर के सामने आते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल न्यायाधीश के बंगले पहुंच गया। पुलिस को कांता मार्टिन का शव उनके बंगले के बेडरूम में साड़ी के फंदे से पंखे में झूलता मिला। जहां एक तरफ आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन की बात निकल कर सामने आ रही है तो अभी पुलिस ने इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 12:33 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: Chattisgarh, CHATTISGARH CRIME, Crime, CHATTISGARH POLICE

Courtesy: Aajtak news