mamta banarjee

फोटो: The Financial Express

पश्चिम बंगाल: तीसरी बार ममता बनर्जी लेंगी CM पद की शपथ

पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से जीतने के बाद मई 05 की सुबह 10:45 पर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। उनके कैबिनेट के बाकी साथी मई 06 या 07 मई को शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में BCCI प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली और बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष को भी आमंत्रित किया गया है। यह समारोह राजभवन के टाउन हॉल में संपन्न होगा। इसके साथ ही ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगी। 

बुध, 05 मई 2021 - 09:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: West Bengal, mamta banerjee, TMC, Chief Minister

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mamata Banerjee

फोटो: Nvp News

अपनी सीट हार जाने के बाद ममता बनर्जी कैसे बनेंगी बंगाल की मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के नतीजे ममता बनर्जी की टीएमसी के पक्ष में आने के बावजूद, नंदीग्राम से ममता की हार हुई हैं। ममता बनर्जी के विधायक का चुनाव हारने के बाद सीएम बनने के लिए विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरूरी है और सदस्य न होने की स्थिति में शपथ लेने के 6 माह के भीतर सदस्य बनना होगा। नियमानुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ बिना विधायक रहते ली जा सकती है।

सोम, 03 मई 2021 - 01:57 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: West Bengal Assembly Elections, TMC, mamta banerjee, MLA, Chief Minister

Courtesy: Amarujala News

Ashok Gehlot

फोटो: The Economic Times

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित

राजस्थान में कोरोना बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इसकी चपेट में आ गए हैं।  इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट के जरिये दी है। मुख्यमंत्री ने कहा उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, वे ठीक महसूस कर रहे हैं और आइसोलेशन में रहकर ही काम जारी रखेंगे। अभी एक दिन पूर्व ही उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। 

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Rajasthan, Chief Minister, Coronavirus, covid positive

Courtesy: Dainik Bhaskar

digital university

फोटो: The Hindu

केरल में देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

केरल ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन तिरुवनंतपुरम स्थित टेक्नोसिटी में किया गया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने समारोह की अध्यक्षता की और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। टेक्नोसिटी में लगभग 10 एकड़ के परिसर में तैयार यह यूनिवर्सिटी हजारों आवासीय विद्वानों और बाहर से आए टेक्नोलॉजी से जुड़े कई शिक्षार्थियों को एजुकेशन… read-more

शनि, 27 मार्च 2021 - 08:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kerala, Digital India, digital university, virtual inauguration, Governer, Chief Minister

Courtesy: abp live

Yogi Adityanath

फोटो: DNA India

उत्तर प्रदेश के प्रति बदल रही है लोगों की धारणा- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के नए मॉडल के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ''यूपी की पहचान दंगाग्रस्‍त, अपराधग्रस्‍त प्रदेश की नहीं, बल्कि बेहतर कानून व्‍यवस्‍था वाले राज्‍य के रूप में होगी।'' जनवरी 24 को 'उत्तर प्रदेश दिवस' के उद्घाटन के लिए हुए आयोजन समारोह को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि, हमने अपराधियों पर लगाम कसी है, जिस वजह से प्रदेश में निवेश की संभावना है।

रवि, 24 जनवरी 2021 - 05:43 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Uttar Pradesh, Chief Minister, Yogi Adityanath, UP Diwas

Courtesy: Hindustan Samachar

Rajnath singh

फ़ोटो: Getty images

राजनाथ सिंह ने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ

केंद्रीय रक्षामंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की जमकर तारीफ की है व उन्हें ए वन परफॉर्मेंस वाला मुख्यमंत्री बताया है। योगी आदित्यनाथ को खुद से बेहतर मुख्यमंत्री बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वे हर तबके के विकास के लिए काम कर रहे हैं व उनका जीवन जनता के लिए समर्पित है, साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश में अच्छा काम किया है। वहीं,पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर… read-more

रवि, 17 जनवरी 2021 - 12:58 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajnath Singh, Yogi Adityanath, Chief Minister

Courtesy: Aajtak news

Nitish kumar

फ़ोटो: Getty images

शुरू हई भाजपा के साथ एक और पारी, नीतीश ने सातवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार में छह बार मुख्यमंत्री पद संभाल चुके व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार अब सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए है। नितीश ने नवम्बर 16 की शाम 4 बजे राज्यपाल के तत्वावधान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में एनडीए गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ा है जिसमें भाजपा, वीआईपी व हम पार्टी जदयू के है और 125 सीटों के बहुमत के साथ नीतीश ने सरकार बनाई है।

सोम, 16 नवंबर 2020 - 06:06 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nitish Kumar, Chief Minister, nda alliance

Courtesy: Aajtak news

Nitish kumar

फ़ोटो: Getty images

नीतीश कुमार सीएम बनने से मना कर रहे थे-भाजपा विधायक मंटू कुमार

पटना में एनडीए दल के विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को सीएम पद के लिए चुना गया था। अब भाजपा विधायक मंटू कुमार ने यह दावा किया है कि बैठक में नीतीश ने सीएम बनने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि कई विधायकों की समझाइश के बाद नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के लिए राजी हुए है। बता दें कि नीतीश से जब मीडिया ने भी सीएम पद को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि यह सब बीजेपी तय करेगी।

रवि, 15 नवंबर 2020 - 07:28 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nitish Kumar, Bihar Assembly Elections, Chief Minister

Courtesy: Aajtak news