Railways Power Crisis 40 Trains Cancelled

फोटो: Mradubhashi

कोयला संकट के मद्देनज़र रेलवे ने रद्द की 42 यात्री ट्रेनें

बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने देश भर में कोयला रेक परिवहन को प्राथमिकता देने के लिए 42 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें से 40 ट्रेनें मई 24 तक और शेष दो 8 मई तक निलंबित रहेंगी। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, "रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 40 है, जिसमें पहले रद्द की गई ट्रेनें शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों की कुल संख्या 1,081 है, जो मई 24 तक रद्द रहेंगी।"

शुक्र, 06 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Coal Crisis, RAILWAYS, cancels passenger trains

Courtesy: Zee Biz

Coal Crisis In Rajasthan

फोटो: Meadia2Media

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कोयला संकट पर चर्चा के लिए की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात

राज्य में कोयले के स्टॉक की कमी के कारण राजस्थान में बिजली संकट भी गहराने लगा है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने मदद के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ जल्द ही फैसला करेगा, क्योंकि राजस्थान चिंतित है।" बैठक में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भी शामिल थे। गहलोत ने राजस्थान में कोयला संकट का जिक्र करते हुए एक पत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संपर्क किया था।

शनि, 26 मार्च 2022 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ASHOK GEHLOT, Bhupesh Baghel, Coal Crisis

Courtesy: Jagran News

Electricity Crisis

फोटो: India Today

राजस्थान में भी मंडराया बिजली संकट, नही मिल रहा है पर्याप्त मात्रा में कोयला

भारत मे लगातार कोयला संकट गहराता जा रहा है। अब राजस्थान में कोयला ना होने की वजह से बिजली संकट मंडराने लगा है। राजस्थान के तमाम ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती का दौर जारी है। राजस्थान के बिजली घरों को रोजाना 11 रैक कोयला चाहिए, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 रैक कोयला ही मिल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसका समाधान निकालने की बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। 

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Rajasthan, Coal, Coal Crisis, Electricity crisis

Courtesy: TV9 Bharatvarsh