Covaxin

फोटोः The Financial Express

एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दी कोवैक्सीन को मंजूरी

भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी द्वारा 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब दवा नियामक इस पर निर्णय लेगी। वैक्सीन के ट्रायल के निष्कर्षों का वैज्ञानिक परीक्षण एक्सपर्ट कमेटी द्वारा किया जाता है। अब एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन की सिफारिश की है। अगर दवा नियामक इसपर अपनी मंजूरी देती है तो कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद बच्चों में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: sec, Corona Vaccine, kids, india news

Courtesy: NDTV Hindi

brazil president

फोटोः Amar Ujala

ब्राजील में राष्ट्रपति बोल्सोनारो को स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने से रोका

ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण उनको सैंटोस बनाम ग्रेमियो फुटबॉल मैच देखने नहीं दिया गया। इस बात की जानकारी खुद बोल्सोनारो ने अक्टूबर 10 को दी। राष्ट्रपति ने इस बात पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि उनके पास वैक्सीन के शॉट्स लेने वाले लोगों की तुलना में अधिक एंटीबॉडी हैं। इससे पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर संदेह करते हुए टिका लगवाने से मना कर दिया था।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 06:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: brazil president, denied entry, football match, Corona Vaccine, World news

Courtesy: ZEE News

Nobel Prize

फोटो: Nokia Bell Labs

कोरोना रोधी टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों को दिया जाएगा नोबेल पुरस्कार

कोरोनावायरस के लिए कोरोना रोधी टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है। दरअसल,चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा अक्टूबर चार को की जाएगी। नोबेल पुरस्कार के सभी विजेताओं के नामों की घोषणा अक्टूबर चार से अक्टूबर ग्यारह के बीच की जानी है। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलने से पूर्व ही दोनों वैज्ञानिकों कैटलिन कारिको और ड्रू वीजमैन के नाम की चर्चा शुरू हो गई है।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 07:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Nobel Prize Medicine Award, Corona Vaccine, Invention, Scientists

Courtesy: Hindustan News

ZyCov-D

फोटो: India Today

कैडिला ने ZyCov-D वैक्सीन के उत्पादन के लिए शिल्पा मेडीकेयर से किया करार

देश को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एक और हथियार मिलने वाला है। दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने अपनी बिना सुई वाली वैक्सीन ZyCov-D के उत्पादन के लिए सितंबर 24 को शिल्पा मेडिकेयर के साथ करार किया है। यह वैक्सीन 12 और उससे ज़्यादा वर्ष के लोगो को लगाई जाएगी। यह दुनिया की पहली डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन है। इससे पहले भारतीय दवा नियामक ने ZyCov-D को अगस्त 20 को इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी।

शनि, 25 सितंबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Corona Vaccine, Covid-19, Zydus Cadila, zycov-D

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covid Vaccine

फोटोः Down To Earth

मुंबई में स्वास्थ्यकर्मियों समेत और लोगों ने ली कोरोना की तीसरी डोज

रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई में सितंबर 16 को कुछ स्वास्थ्यकर्मियों, राजनेताओं और उनके कर्मचारियों ने कोरोना टीकाकरण की तीसरी डोज ले ली है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी ने अलग-अलग अस्पतालों में तीसरा डोज लिया है। ये काम कोविन पर बिना रजिस्ट्रेशन के हुआ है या फिर कोई और नंबर उपयोग करके हुआ है। इन लोगों ने डोज लेने से पहले एंटीबॉडी लेवल चेक करवाया था। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 03:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Politicians, health workers, Corona Vaccine, 3rd dose, maharashtra covid

Drone

फोटो: Newstrack

ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन देने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना

तेलंगाना सरकार सितंबर 9 से कोरोना वैक्सीनेश को लेकर एक नया प्रयोग आरम्भ कर रही है। आज से तेलंगाना में ड्रोन द्वारा दवा और कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का ट्रायल रन शुरू होने वाला है। यह तेलंगाना सरकार की महत्वाकांक्षी 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना का एक हिस्सा है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में सितंबर 9 से अक्टूबर 10 तक ड्रोन से दवा पहुंचाने का ट्रायल होगा।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 02:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Drones, Corona Vaccine, telengana

Courtesy: Newstrack

Children Vaccines

फोटो: UNICEF

क्यूबा में लगाई गई दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन

दुनियाभर में अभी भी बच्चों की वैक्सीन पर सिर्फ रिसर्च की जा रही है। इसी बीच क्यूबा दो साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने वाला पहला देश बन गया है। क्यूबा ने इन बच्चों को अपने यहाँ तैयार की गई अब्दाला और सोबेराना वैक्सीन दी हैं। क्यूबा में सरकार सभी बच्चों को स्कूल खोलने से पहले ही कोरोना वैक्सीन लगाना चाहती है। चिली भी जल्द ही अपने यहाँ बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 04:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Cuba government, Corona Vaccine, children

Courtesy: Amar Ujala NEWS

School Reopen

फोटो: Newstrack

शिक्षकों को 5 सितंबर से पहले मिलेगी विशेष सौगात: मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में सितंबर पांच से पहले सभी शिक्षकों को विशेष उपहार मिलने वाला है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल सितंबर एक से खुलने वाले हैं। जानकारी के अनुसार राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने हाल ही में एक बयान दिया है कि "शिक्षक दिवस, 5 सितंबर से पहले, वे स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों का टीकाकरण करना चाहते हैं और उन्हें शिक्षक दिवस का उपहार देना चाहते हैं।" 

सोम, 30 अगस्त 2021 - 01:35 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, SCHOOL AND COLLEGE REOPEN, Corona Vaccine

Courtesy: Nai Duniya

Corona Vaccination

फोटो: International Banker

एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, पीएम मोदी ने जताई खुशी

देश में अगस्त 27 को रिकॉर्ड 1 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। पीएम मोदी ने इस सफलता को हासिल करने पर खुशी जाहिर की है। इससे पहले अगस्त 17 को देश में टीकों की 88 लाख से ज्यादा डोज दी गई थीं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. यह वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार किया है। 

शनि, 28 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Corona Vaccine, India, Mansukh Mandaviya

Courtesy: Newstrack

Covid-19 vaccine

फोटो: BBC NEWS

कम असरदार है कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की सिंगल डोज

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल मे हुए अध्ययन के मुताबिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से लड़ने के खिलाफ खास सुरक्षा प्रदान नहीं करती है। अध्ययन के लिए अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को शामिल किया गया था। स्टडी के अनुसार जो लोग पहले संक्रमित हो चुके हैं उन लोगों में पहली वैक्सीन का एसिंप्टोमेटिक के खिलाफ प्रभाव 93% है। जबकि मध्यम से गंभीर बीमारी के खिलाफ पहली वैक्सीन का प्रभाव महज 89% है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 06:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Sir Gangaram Hospital, Research Study, Covid-19, Corona Vaccine

Courtesy: One India