Fight With Corona

फोटो: FreePik

ब्लड कैंसर होने के बावजूद तीन साल के बच्चे ने दी कोरोना को मात

वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भर्ती ब्लड कैंसर के पीड़ित एक 3 साल के बच्चे ने कोरोना को मात दे दी है। यह बच्चा सात दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ था। भर्ती के समय डॉक्टरों समेत अन्य मरीजों को बच्चे के बचने की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी, लेकिन बच्चे की हिम्मत रंग लाई और उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी। रिपोर्ट नेगेटिव आने से कोविड वार्ड की नर्स समेत अन्य कर्मचारी झूमने लगे और बच्चे का हौसला बढ़ाया।

शनि, 15 मई 2021 - 09:46 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Varanasi, Covid ward, Blood Cancer, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

बिहार: डीएमसीएच में चारों तरफ हैं लाशें, नहीं हो रहा कोरोना मरीज़ों का इलाज

देश कोरोना की भयानक लहर से गुजर रहा है, ऐसे में स्वास्थ्य सिस्टम की लापरवाही भी बखूबी देखने को मिल रही है। एक ऐसा ही वीडियो दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) के कोरोना वार्ड से देखने को मिला है, जहां कोरोना पीड़ितों के साथ ही मरीज़ों की लाशें भी रखी हुयी है। सूत्रों के अनुसार डीएमसीएच कोविड वार्ड में कोरोना मरीज़ों के लिए 120 बेड और सिर्फ 7 ICU बेड उपलब्ध है, जिसे अप्रैल 26 तक बढ़ा कर 16 करने की बात की गयी थी, जो नहीं हुआ है। अस्पताल के एक कोविड… read-more

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 09:03 PM / by Shruti

Tags: DMCH, Brifly Exclusive, Coronavirus Pandemic, Covid ward, Bihar Government

Courtesy: brifly news