Jay and Mahi

फोटो: India Today

जय भानुशाली और माही विज को मारने की धमकी देने वाला कुक हुआ गिरफ्तार

टीवी अभिनेता जय भानुशाली और माही विज को जान से मारने की धमकी देने वाले कुक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माही और जय के कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद स्टार कपल ने ओशिवारा के मुंबई पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की थी। मुंबई पुलिस ने कुक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 504 समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 08:35 PM / by रितिका

Tags: mahi vij, jai bhanushali, Crime, Mumbai Police

Courtesy: TV9 Hindi

Anant Singh

फोटो: The Lallantop

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को घातक हथियार रखने पर हुई 10 साल की जेल

बिहार के बाहुबली विधायक और आरजेडी नेता अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में कोर्ट ने फैसला देते हुए 10 वर्षों की जेल की सजा सुनाई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने अनंत को सजा सुनाई है। मोकामा से आरजेडी विधायक को कोर्ट ने जून 14 को दोषी करार दिया था। पुलिस ने वर्ष 2019 में ये मामला दर्ज किया था। माना जा रहा है कि अब अनंत सिंह की विधायकी जा सकती है।

बुध, 22 जून 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Anant singh, MLA, arms act, Crime

Courtesy: AajTak News

Police

फ़ोटो: Patrika

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक्सिस बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग के चार बदमाशों को दिल्ली के उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक एप के जरिये बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर से कॉल कर लोगों को अपने जाल में फंसा लिया करते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से 1.50 लाख कैश, 22 मोबाइल, 103 सिमकार्ड बरामद करने के अलावा 53 बैंक खाते और 10 यूपीआई का पता लगाया है।

गुरु, 16 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Axis Bank, Cyber, Crime, Police

Courtesy: Amar ujala

lawrence bishnoi

फोटो: ABP News

लॉरेंस और गोल्डी थे संपर्क में, पाकिस्तान से आए थे 50 पिस्टल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल से फोन के जरिए कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ बातचीत करता था।  दोनों के बीच धमकी देने, रंगदारी वसूलने, गोली चलवाने समत कई मुद्दों पर बात होती थी। जांच में जग्गू भगवान पुरिया ने खुलासा किया कि पाकिस्तान से 50 पिस्टल शूटर को बांटने के लिए मंगाई गई थी, जो पुलिस के हाथ लग गई।

गुरु, 16 जून 2022 - 02:53 PM / by रितिका

Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Crime, Lawrence Bishnoi

Courtesy: AajTak News

Arrest

फ़ोटो: The Indian Express

चीनी जासूसों की मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने फाइव स्टार होटल से किया गिरफ्तार

पुलिस ने चीनी जासूस के लिए ठहरने की व्यवस्था कराने के आरोपी कैरी को गुरुग्राम स्थित पांच सितारा होटल से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से फर्जी वीजा और कई भारतीय सिम बरामद किए गए।भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) द्वारा पकड़े गए दो चीनी जासूस उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जेपी ग्रींस सोसायटी में कई दिनों तक ठहरे थे। पुलिस की जांच में यह जानकारी सामने आई थी।

सोम, 13 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Police, Crime, SSB, JP Greens

Courtesy: Hindustan

Double murder

फ़ोटो: Ndtv.com

बीजेपी नेता चितरंजन के भाइयों की गोली मार कर हत्या : बिहार

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की मई 31 को पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूर्व विधायक के एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और दूसरे एक स्थानीय वेब पोर्टल में पत्रकार थे। हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने जानकारी दी है कि यह गैंगवार है और हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है। वहीं, हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है।

बुध, 01 जून 2022 - 01:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bihar, double murder, BJP Leader, Crime

Courtesy: Aajtak

Sidhu moose wala

फोटो: TV9 Bharatvarsh

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सुपारी मिली थी गैंगस्टर शाहरुख को

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी शाहरुख ने पूछताछ में बताया कि हत्या की सुपारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने उसे दी थी। इससे पहले ही सिद्धू को मारने की कोशिश की गई थी मगर सुरक्षाकर्मियों को देखकर आरोपी ने घटना को अंजाम नहीं दिया था। जांच के दौरान हत्या में मदद करने के लिए पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के मैनेजर का नाम भी सामने आया है।

सोम, 30 मई 2022 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: sidhu musewala, Crime, murder

Courtesy: AajTak News

NIA

फोटो: The New Indian Express

हिमाचल प्रदेश के पूर्व NIA अफसर अरविंद नेगी के खिलाफ होगी चार्जशीट दाखिल

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी लश्कर-ए-तैयबा  को खुफिया जानकारी देने के मामले में अगले सप्ताह IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। एनआईए कुल नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। एनआईए ने गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। अरविंद नेगी के खिलाफ जांच में सामने आया है कि उनके पास डीलिंग के लिए 10 से अधिक नंबर थे। इस मामले में एनआईए ने नवंबर 6, 2021 को मामला दर्ज किया था।

शनि, 07 मई 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Crime, NIA, Chargesheet

Courtesy: AajTak News

Victim

फ़ोटो: Aajtak

साले की शादी में हुआ जीजा का विवाद, युवकों ने खौलती कढ़ाई में साले को फेंका

बिहार के बांका जिले के कटोरिया से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक को झगड़े के चलते बदमाशों ने खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पप्पू यादव अपने साले की शादी में पहुंचा था, जहां उसकी कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। इसके बाद विकास यादव और शिवा यादव नामक आरोपियों ने पप्पू को उठाकर खौलते हुए तेल की कढ़ाई में फेंक दिया।

शुक्र, 06 मई 2022 - 02:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bihar, Crime, fight, banka district

Courtesy: Aajtak

mumbai police

फोटो: The Indian Express

चोरी डकैती से अपराधियों ने कमाए 303.79 करोड़ रुपये : मुंबई

मुंबई में चोरों के इरादे इतने बुलंद हैं कि यहां बीते चार वर्षों के दौरान 303.79 करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया है। ये जानकारी आरटीआई के माध्यम से सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक वर्ष 2021 में चोरी, चेन स्नैचिंग, डकैती, कीमती गाड़ियों की चोरी आदि शामिल है। वहीं पुलिस द्वारा की गई रिकवरी मात्र 35% ही है। पुलिस ने डिटेक्शन टीम का गठन किया है जो चोरी का माल जब्त करती है।

सोम, 02 मई 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Mumbai, Mumbai Police, Crime, Theft

Courtesy: ABP Live