फोटो: AajTak News
दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, गंवाए लाखों रुपये
बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर के साथ 4.36 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। जानकारी के मुताबिक अन्नू कपूर के पास एक कॉल आया जिसमें KYC अपडेट करने की बात कही गई। अन्नू कपूर ने कॉलर के साथ अपना बैंक डिटेल और ओटीपी साझा किया जिसके बाद अभिनेता के अकाउंट से 4.36 लाख रुपये अचानक ट्रांसफर हो गए। अभिनेता में पुलिस में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस का कहना है कि वो लगभग तीन लाख रुपये वापस ला सकती है।
Tags: Cyber Crime, Annu Kapoor, Bollywood, Theft
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Indian Express
चोरी डकैती से अपराधियों ने कमाए 303.79 करोड़ रुपये : मुंबई
मुंबई में चोरों के इरादे इतने बुलंद हैं कि यहां बीते चार वर्षों के दौरान 303.79 करोड़ रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया है। ये जानकारी आरटीआई के माध्यम से सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक वर्ष 2021 में चोरी, चेन स्नैचिंग, डकैती, कीमती गाड़ियों की चोरी आदि शामिल है। वहीं पुलिस द्वारा की गई रिकवरी मात्र 35% ही है। पुलिस ने डिटेक्शन टीम का गठन किया है जो चोरी का माल जब्त करती है।
Tags: Mumbai, Mumbai Police, Crime, Theft
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5,844 लोगों पर किया केस
दिल्ली में 5,844 लोगों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में मामले दर्ज हुए है। बीते दो महीनों में आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कई लोगों ने शराब पीकर हंगामा या उपद्रव किया है, जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने कुल 326 हॉटस्पॉट बनाए हैं जहा इस तरह की घटनाएं आमतौर पर होती है।
Tags: Delhi Police, alcohol, Theft
Courtesy: ABP Live
फोटो: NCR News
सूर्य की किरणों से चलने वाली घड़ी पर चोरों ने किया हाथ साफ
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में बनी ब्रिटिश काल में 1871 ईस्वी में बनी ऐतिहासिक धूप घड़ी यानी सन वॉच के धातु से बने ब्लेड चोरों ने चुरा लिए है। ये घड़ी जिस जगह स्थापित है, वहां कई पुलिस अधिकारियों के घर है। फिर भी चोरों के बुलंद हौसलों ने ऐतिहासिक घड़ी को नुकसान पहुंचा दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Tags: Bihar, Bihar news, Crime, Theft
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
मंदिर से चोरी हुआ शिवलिंग, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु
गुजरात के सूरत स्थित गोड़ादरा इलाके की नीलकंठ सोसायटी के एक मंदिर से शिवलिंग चोरी होने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पुलिस ने सोसायडी बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिल्डर सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए छोड़े गए कॉमन प्लॉट पर मंदिर निर्माण के विरोध में था। इसलिए बिल्डर ने जनवरी 20 की रात को मंदिर की दीवार तोड़कर शिवलिंग चोरी कर लिया।
Courtesy: AajTak News
फोटो: Tamil Asianet News
तमिलनाडु के वेल्लोर में चोरों ने जानवर का मुखौटा पहन कर की आठ करोड़ की चोरी
तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित जोस अलुक्कास शोरूम में चोरों ने जानवर का मुखौटा पहन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शोरुम के पीछे छेद किया और जानवर का मुखौटा पहन कर शोरुम में घुसे। चोरों ने आठ करोड़ रुपये की सोने और हीरे की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है चोरों का जल्दी पता चल जाएगा।
Tags: animals, masks, Theft, Gold theft
Courtesy: ABP Live
फोटो: Curly Tales
वृंदावन स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर में हुई लूटपाट, सुरक्षाकर्मी घायल
वृंदावन स्थित छटीकरा में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे 'चंद्रोदय मंदिर' से बदमाशों द्वारा लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जंगल की ओर से मंदिर परिसर में घुसे बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उन्हें बंधक बनाया तथा मंदिर में मौजूद विद्युत तार और अन्य सामान के चोरी करके फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मौके पर पहुंचकर हर पहलू से घटना की जांच करने की बात कही है।
Tags: Crime, Vrindavan, Theft, मंदिर
Courtesy: Hindustan news
फोटो: The Independent
इंग्लैंड: चोरों से सुरक्षा के लिए दुकान में शख्स ने बिछाए कटीले तार
इंग्लैंड के Middlebrough में परवेज अख्तर की मोबाइल फोन की दुकान है, जिसमें पिछले तीन सालों में छह बार चोरी हो चुकी है। चोरों की इस हरकत से परेशान परवेज ने अपनी दुकान में कटीले तार बिछाकर, सीसीटीवी कैमरे और अलार्म लगवाया है। परवेज का मानना है कि अब चोरी से बचा जा सकेगा। परवेज ने चोरी के लेकर कई बार पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने दुकान की सुरक्षा में ये कदम उठाया।
Tags: England, Shop Security, Theft, Middlesbrough
Courtesy: Zee News
फोटो: The Tribune india
हरियाणा के जींद में कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज़ हुई चोरी
कोरोना के कहर में हरियाणा में वैक्सीन चोरी का पहला मामला सामने आया है। हरियाणा के जींद में एक सरकारी अस्पताल के पीपी सेंटर से कोरोना वैक्सीन के 1710 डोज़ चोरी हो गई है, जिसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन की डोज़ शामिल है। दूसरी ओर इंदौर के एक निजी अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराने का मामला भी सामने आया है। इससे पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी वैक्सीन व रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की खबर आई थी।
Tags: Hariyana, Civil Hospital, Theft, Corona Vaccine, Covishield vaccine, Covaxin
Courtesy: India Tv news
फोटो: AAJ TAK
लिफाफा गैंग के ठगी करने के तरीके को देखकर हैरान रह जायेंगे आप
दिल्ली से ठगी का एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में एक्टिव लिफाफा गैंग का लोगों को लूटने का अंगाज़ बिलकुल निराला है। ये लोग लोगों को इस तरह ठगते हैं की उन्हें पता भी नहीं चलता की उनके साथ क्या हुआ है। ये लोग कार में पुलिस का सायरन बजाकर, पुलिस के भेष में रास्ते में लिफाफे का नाटक करते हैं और लोगों को अपनी गाडी में बिठाकर उन्हें लूट लेते हैं।
Tags: fake police, Delhi, Theft, Delhi Crime
Courtesy: Aajtak news