Diamon

फोचो: The New Indian Express

पन्ना की खदान में मजदूर को मिला हीरा, बदली किस्मत

मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित खदानों में कार्य करते हुए एक आदिवासी मजदूर मुलायम सिंह को दिसंबर छह को एक 13 कैरेट का हीरा मिला है। इस हीरे के मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। हीरा कार्यालय के मुताबिक अब इस हीरे की नीलामी होगी, जिससे मिली राशि का 12% काटकर इस मजदूर को मिलेगा। माना जा रहा है कि मजदूर को 50 लाख से अधिक राशि मिलेगी।

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 03:25 PM / by रितिका

Tags: panna news, panna district, Diamond Mining, diamond found

Courtesy: Aajtak

Deforestation in Chatarpur District

फोटो: Redwood Hikes

मध्य प्रदेश में हीरा खनन के लिए 2 लाख पेड़ काटने के निर्णय का हो रहा है विरोध

छतरपुर जिले के बक्सवाहा क्षेत्र में बीस साल पहले हुए सर्वेक्षण के बाद 3.4 करोड़ कैरट हीरे मिलने का अनुमान लगाया गया था। वन विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में 40 हजार सागौन के पेड़ों को मिलाकर कुल 2 लाख 15 हजार पेड़ हैं, जिनको हीरा खनन के लिए काटा जाना है। पेड़ काटने के खिलाफ यहाँ के युवा लगातार सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि ये पेड़ कटे तो यहाँ भी चिपको आंदोलन शुरू होगा।

शुक्र, 21 मई 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Diamond Mining, deforestation, Madhya Pradesh, environment

Courtesy: Down to Earth