फोटो: Knocksense
मिलिंद राज को ‘ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया’ के पुरूस्कार से सम्मानित कर चुके हैं डॉ. कलाम
लखनऊ के रहने वाले 29 वर्षीय ‘रोबोज़ वर्ल्ड‘ के संस्थापक मिलिंद राज को साल 2014 में उनके द्वारा किये गए ड्रोन के अविष्कार के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम ने ‘ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया’ का नाम दिया था। इस नाम को बरकार रखते हुए मिलिंद ने पिछले कई सालों से अलग-अलग तरह के रोबोट और ड्रोन बनाये हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ‘सैनिटाइज़ेशन ड्रोन’ भी बनाया था।
Tags: innovation, Robot & Drone, Milind Raj, Dr. APJ Abdul Kalam, Drone man of India
Courtesy: The Better India News