Students

फोटो: Hindustan Times

कॉलेजों में एडमिशन के वक्त नहीं किया जाए जाति का विवरण: रनोज पेगू

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने अगस्त 19 को ट्वीट कर कॉलेजों द्वारा प्रवेश फॉर्म में छात्रों से जाति का विवरण ना करने की बात कही है। उन्होंने कॉलेजों के लिए प्रवेश फॉर्म पर जाति का विवरण करने को अनावश्यक करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जाति का विवरण देने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने जाति का विवरण ले रहे स्कूलों से भी ऐसा ना करने का अनुरोध किया। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: asam, Education, Education Minister, Caste

Courtesy: Hindustan News

Jharkhand Education Minister

फोटो: Bhaskaras Sets

10वीं पास झारखंड के शिक्षा मंत्री महतो बोले, जिंदा रहे तो देंगे इंटर की परीक्षा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का हौसला अब भी कायम है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फिलहाल स्वस्थ हैं और महत्वपूर्ण शिक्षा कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में वह शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने के दौरान जैक ऑफिस पहुंचे। इस बीच उन्होंने कहा, 'अगर मैं जिंदा रहा तो अगले साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दूंगा और इसे जरूर पास करूंगा। 

शनि, 31 जुलाई 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jharkhand, Education Minister, 10th results

Courtesy: News 18

Dr. Ramesh Nishank Pokhriyal

फोटो: The Economic Times

बच्चों और शिक्षकों से आज बात करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल जून 25 की शाम चार बजे बच्चों और शिक्षकों से एक लाइव सेशन के जरिए बातचीत करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा '25 जून शाम चार बजे बच्चों और शिक्षकों से जुड़कर उनकी आशंकाओं पर चर्चा करूंगा'। उन्होंने कहा की यदि किसी को परीक्षाओं से जुड़े कोई सवाल पूछने हैं तो आप मुझे ट्विटर, फ़ेसबुक या मेल पर भी भेज सकते हैं। इससे पहले कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया था। 

शुक्र, 25 जून 2021 - 01:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Education, Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank, Education Minister, National

Courtesy: Zee News

School Reopen In West Bangal

फोटो:Jagran.Com

पश्चिम बंगाल में दोबारा खुलने वाले है स्कूल

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह ऐलान किया है कि राज्य में 10 महीनों के बाद फरवरी 12 से एक बार फिर कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलने वाले हैं। कोरोना महामारी की वजह से मार्च 16 से सभी स्कूल बंद थे। शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों के दोबारा खुलने का ऐलान करते हुए कहा कि "स्कूलों को पूरी तरह से सैनेटाइज़ किया जा रहा है, इसलिए छात्रों और शिक्षकों को वायरस फैलने का खतरा नहीं है।" स्कूल आने  के लिए स्टूडेंटस को माता पिता की परमिशन… read-more

बुध, 03 फ़रवरी 2021 - 05:08 PM / by सपना सिन्हा

Tags: West Bengal, SCHOOL REOPEN, Education Minister

Courtesy: Aajtak News

Education Minister Ramesh Pokhariyal

फोटोः The Financial Express

आज शाम छह बजे जारी होगी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा डेट शीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दिसंबर 31 की शाम को छह बजे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा डेट शीट जारी कर देंगे। तारीख की घोषणा के बाद छात्र डेट शीट को सीबीएसइ (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसी के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट भी जारी कर दी जाएगी, जिसे अभ्यर्थी… read-more

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 11:02 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Board Examination, Ramesh Pokhiriyal, Education Minister

Courtesy: AMARUJALA NEWS