फोटो: India TV News
Jharkhand shocker: गिरिडीह में छापेमारी के दौरान पुलिस के जूते से कुचलकर नवजात की मौत; जांच का आदेश
झारखंड के गिरिडीह जिले में 22 मार्च को एक चौंकाने वाली घटना में कथित तौर पर पुलिस के जूते से कुचल कर एक नवजात शिशु की मौत हो गई। इस बीच, मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिए। खबरों के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी एक मामले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए देवरी थाना क्षेत्र के कोशोडिंघी गांव गए थे।
Tags: Jharkhand, Giridih, Policeman, under boot, newborn baby, dies, CM Hemant Soren
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Wikimedia
झारखंड आईएएस पूजा सिंघल भ्रष्टाचार मामला: ईडी के छापे में 3 करोड़ रुपये बरामद
प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च तीन को झारखंड के हजारीबाग में तलाशी के दौरान 3 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की। ईडी की छापेमारी राज्य की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद ई अंसारी के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति के परिसरों से बड़े पैमाने पर 500 रुपये और कुछ 2,000 रुपये के नोटों में नकदी की गड्डियां जब्त की गईं।
Tags: Jharkhand, ED, Cash, Raids, Pooja Singhal
Courtesy: India TV
फोटो: MSN
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया झारखंड के इंजीनियर को गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी 22 को देर रात झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम को कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। झारखंड की राजधानी रांची में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के एक लंबे सत्र के बाद राम को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया। एजेंसी द्वारा 21 फरवरी को कई खोजों के बाद उसे पकड़ा गया था।
Tags: ED, Arrests, Jharkhand, Engineer, Money laundering case
Courtesy: Prabha Sakshi
फोटो: MSN
सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड अलर्ट पर: अधिकारी
बोकारो जिले के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार अलर्ट पर है। लोहांचल के फार्म में प्रोटीन से भरपूर नस्ल 'कड़कनाथ' मुर्गे में एच5एन1 प्रकार की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के अनुसार लोहांचल स्थित राजकीय पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है..एक किमी के दायरे में क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है और 10 किमी के दायरे के क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।''
Tags: Jharkhand, Bird Flu, kadaknath, chicken, Duck
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India TV News
आज झारखंड के देवघर में 300 करोड़ रुपये के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के देवघर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) के नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखने वाले हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी मत्था टेकेंगे और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री के कस्बे में पार्टी की 'विजय संकल्प रैली' को भी संबोधित करने की उम्मीद… read-more
Tags: Amit Shah, lays foundation stone, nano urea plant, Jharkhand, Deoghar
Courtesy: Republic World
फ़ोटो: The wire
देवी दुर्गा की फोटो खींचने वाले आदिवासियों को ग्राम प्रधान ने पीटा: झारखंड
झारखंड के रांची के करीब पाल्हे गांव के बीटा पंचायत से आदिवासियों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां देवी दुर्गा पंडाल में मूर्ति की फोटो खींचने वाले पांच आदिवासी युवकों की ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने अपने आठ लोगों के साथ मिलकर पिटाई की है। इनमे से एक आदिवासी युवक का सिर तक मुंडवा दिया। आदिम जनजाति परिषद के जिलाध्यक्ष नन्हेश्वर कोरवा ने कार्यवाही की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags: Adivasis, Durga Puja, Jharkhand, caste discrimination
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Hindustan times
सीआरपीएफ ने किया बिहार और झारखंड के नक्सल मुक्त होने का दावा
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार और झारखंड के नक्सल मुक्त होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा -"अब हम कह सकते हैं कि बिहार नक्सल मुक्त हो गया है। रंगदारी गैंग के रूप में भले ही बचे हों, लेकिन अब किसी इलाके में उनका वर्चस्व नहीं है और बिहार-झारखंड में अब कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां फोर्स नहीं पहुंच सकती है।" इस उपलब्धि पर गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई दी है।
Tags: CRPF, Bihar, Jharkhand, naksal free
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The News Mirchi
झारखंड में बस हुई एक्सिडेंट का शिकार, छह लोगों की मौत
झारखंड के हजारीबाग के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस पुल से नीचे सेवाने नदी में गिर गई, जिसके बाद छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 50 लोग घायल हुए है। हादसे के बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे पर दुख जताया है। हादसे के घायलों का इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है।
Tags: CM Hemant Soren, Hemant Soren, Jharkhand, accident
Courtesy: NDTV News
फोटो: Telegraph India
आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट ने लोकपाल की कार्रवाई पर रोक लगाकर दी शिबू सोरेन को राहत
आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दी है। अब सोरेन के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि लोकपाल ने इस मामले में अगस्त 5, वर्ष 2020 को शिकायत दी थी कि शिबू व उनके परिवार के पास अवैध साधनों के जरिए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले की अगली सुनवाई सितंबर 15 को की जाएगी।
Tags: Jharkhand, Shibu Soren, JMM, Dehli High Court
Courtesy: Zee News
फोटो: WikiBio
अंकिता सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने दाखिल की 112 पेजों की चार्जशीट
झारखंड के दुमका में अंकिता हत्याकांड मामले में दुमका पुलिस ने 112 पेजों की चार्जशीट दाखिल कर कहा है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूरे सबूत है। पुलिस का कहना है कि ये सबूत दोनों आरोपियों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पर्याप्त है। इस मामले में दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ टेक्निकल, केमिकल सबूत हासिल किए गए है। पुलिस ने मामले की त्वरित सुनवाई की गुहार की है।
Tags: Dumka, Jharkhand, Crime, Dumka case
Courtesy: AajTak News