Yogi

फोटो: Jagran

बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़ी करने वाले इंजीनियरों को योगी सरकार ने किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बिजली विभाग में कार्यरत भ्रष्ट इंजीनियर्स को बर्खास्त कर आर्थिक नुकसान की भरपाई किए जाने का फैसला किया है। ये वसूली बिजली विभाग को हुई राजस्व हानि के एवज में होगी। इन इंजीनियर्स ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा गलत तरीके से टेंपरेरी कनेक्शन दिए, जिससे बिजली विभाग को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन एम देवराज ने जुलाई 11 को आदेश जारी किए है।

मंगल, 12 जुलाई 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Yogi Government, corruption, electricity department, ENGINEERS

Courtesy: ABP Live

tube house

फोटो: The Better India

महिला ने ओपोड घरों से प्रेरणा लेकर बनाया 'ओपोड ट्यूब हाउस'

तेलंगाना के बोम्मकल गांव की पेराला मानसा रेड्डी ने हांगकांग के OPod घरों से प्रेरणा लेकर, एक सस्ता ‘OPod Tube House’ बनाया है। हांगकांग की ‘James Law Cybertecture’ नामक कंपनी द्वारा बनाए घर से मानसा काफी प्रभावित हुई थी। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान इस आइडिया पर काम शुरु कर दिया था। मानसा ने सीवेज पाइप को जोड़कर घर बनाया गया है। ये घर आवश्यकता अनुसार 15 से 20 दिन में बन कर तैयार हो जाता है।

बुध, 02 जून 2021 - 12:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: House, tube, innovation, ENGINEERS