Indian Team

फोटो: Outlook India

इंग्लैंड बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों को दी क्वारंटाइन पीरियड में छुट

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने बीसीसीआई की गुजारिश मानते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 10 दिनों के बजाय 3 दिनों तक क्वारंटाइन रहने की अनुमति दे दी है। भारत की क्रिकेट टीम जून 2 को इंग्लैंड रवाना होगी। जहां पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी फिर इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा।

शनि, 22 मई 2021 - 08:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: England, England Cricket, IndiaVsEngland, BCCI

Courtesy: Jagran

England Test team

फोटो: Cricket Addictor

आईपीएल खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में नही मिली जगह

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में आईपीएल में खेलने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों को आराम देते हुए इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चोट के कारण तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन शामिल हुए हैं। 

बुध, 19 मई 2021 - 02:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: England Cricket, Jofra Archer, Ben Stokes, newzeeland, Test Series

Courtesy: Ndtv

Kevin Pietersen

फोटो: Mykhel

कोरोना के मद्देनजर केविन पीटरसन ने दिया भारत के लिए खास संदेश

इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भारत में कोरोना के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और विश्वास दिलाया है कि यह बुरा समय जल्द ही बीत जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के जोश बटलर ने आईपीएल स्थगित होने के बाद उनके परिवार का स्वागत करने के लिए भारत का धन्यवाद करते हुए लोगों को अपना ध्यान रखने की सलाह दी थी।

मंगल, 11 मई 2021 - 03:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: kevin pietersen, Coronavirus, josh buttler, England Cricket

Courtesy: Jagran News

Liam Livingstone

Gulf news

इंग्लैंड वापस लौटे राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मुताबिक इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल से बाहर निकलने का फैसला लिया है। बायो बबल के सुरक्षित माहौल में रहने से होने वाली थकान का हवाला देते हुए लियाम इंग्लैंड लौट गए हैं। बता दें, इससे पहले टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उंगली में चोट के कारण इंग्लैंड वापिस लौट गए थे। राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट के शुरुआत में ही दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को खो चुकी है।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 12:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rajasthan Royals, VIVO IPL, liam livingstone, England Cricket

Courtesy: Navbharattimes

Moeen Ali

फोटो: Opindia

मोईन अली के पिता ने दिया तस्लीमा नसरीन को जवाब

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली के पिता मुनीर अली ने बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन के विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर कहा था कि मोइन अली अगर क्रिकेट को अपना करियर नही चुनते तो ISIS जॉइन कर चुके होते। जिस पर मुनीर अली ने कहा कि वह बहुत गुस्से में है और कभी उनसे मिलेंगे तब मुंह पर बताएंगे कि वह उनके बारे में क्या सोचते हैं। हालांकि, बाद में नसरीन ने इसे महज एक मजाक बताते हुए पीछे हटने की कोशिश की।

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 03:27 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: ISIS, taslima nasrin, moin ali, England Cricket

Courtesy: News18

Team India

फोटो: The Financial Express

भारत और इंग्लैंड के बीच आज होगा निर्णायक मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज मार्च 27 को निर्णायक मैच होने जा रहा है। पहले वनडे में भारत ने दमदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को हराया था तो दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को करारी हार दी थी। लगातार दो मैचों में खराब गेंदबाजी कर चुके कुलदीप यादव को आज बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर या युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। यह मैच भी पुणे में ही खेला जाएगा।

रवि, 28 मार्च 2021 - 03:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BCCI, Indian Cricket, England Cricket, ODI

Courtesy: India Tv

shreyas Iyer

फोटो: Times Of India

श्रेयस अय्यर के बाहर होने से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दो वनडे मैचों से कंधे की चोट के चलते बहार हो गए हैं। पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिसके तुरन्त बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। हालांकि उनकी चोट पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले छह महीने में यह दूसरी बार हुआ है कि उन्हें कंधे में चोट लगी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्हें कंधे पर चोट लगी थी।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 11:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cricket, Shreyas Iyer, india cricket, England Cricket

Courtesy: ABP Live

England Team

फोटो: Essentially Sports

IND vs ENG: वनडे सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड का हुआ एलान

टेस्ट और टी20 सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड अब भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके  लिए उन्होंने अपनी वनडे टीम का एलान कर दिया है। टीम के कप्तान ऑयन मोर्गन रहेंगे वहीं लियाम लिविंगस्टोन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। टीम के प्रमुख गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखा चुके डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन टीम का हिस्सा बने रहेंगे। पहला मैच मार्च 23 को पुणे में… read-more

रवि, 21 मार्च 2021 - 08:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BCCI, India vs England, England Cricket, Indian Cricketer

Courtesy: News18

Virat Kohli

News18

IND vs ENG: पलटवार के लिए तैयार टीम इंडिया

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच मार्च 14 को होने वाला है। पहले टी20 में मिली करारी हार का बदला लेने टीम इंडिया आज मैदान में उतरेगी। लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट हो चुके विराट कोहली की नजर बडा स्कोर करके टीम को जिताने पर होगी। वहीं, पहले मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कुछ खास प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे जिनसे आज सभी को काफी उम्मीदें होंगी। मैच शाम 7.00 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

रवि, 14 मार्च 2021 - 01:00 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: cricket t20, England Cricket, Indian Cricket, T20 Challenge

Courtesy: Amarujala News

morgan and kohli

फ़ोटो: Sweep Cricket

INDv ENG: टी20 सीरीज का हुआ आगाज, आज खेला जाएगा पहला मैच

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज होने जा रही है जिसका पहला मैच मार्च 12 शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी वहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। आमने-सामने खेले 14 टी20 इंटरनेशल में दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपेनिंग करेंगे वहीं भुवनेश्वर कुमार की वापसी बॉलिंग को और मजबूत बनाएगी।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 10:00 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cricket, Indian Cricketer, T20I, England Cricket

Courtesy: Abpive