फोटो: Hindi Khabar
एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे बेन स्टोक्स; आज खेलेंगे आखिरी मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका
बेन स्टोक्स ने जुलाई 17 को एलान किया कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार के खेल के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 एकदिवसीय मैच खेले और अपने वनडे करियर का आखिरी मैच अपने घरेलू मैदान - सीट यूनिक रिवरसाइड में खेलेंगे। स्टोक्स ने अपना वनडे डेब्यू 2011 बनाम आयरलैंड में किया था। अपने करियर में, स्टोक्स ने अपने नाम के खिलाफ 3 शतक और 74 विकेट के साथ 2919… read-more
Tags: Ben Stokes, Retire, ODI Cricket
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ICC Cricket
बेन स्टोक्स हो सकते हैं इंग्लैंड के नए कप्तान, माइकल एथरटन ने जताई संभावना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद स्टार बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाए जाने की चर्चा है। इसकी जानकारी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने दी है। बता दें कि एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करने के बाद जो रूट ने कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था। रूट ने ही कप्तानी के लिए माइकल एथरटन के नाम का सुझाव दिया था।
Tags: sports, Cricket, England, Joe root, Ben Stokes
Courtesy: Zee News
फोटो: NDTV
मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेन स्टोक्स ने लिया क्रिकेट से आराम
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त 4 से शुरू होने वाली है। इससे पहले ही इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। ईसीबी ने जानकारी दी कि उनके इस फैसले के पीछे उनका मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोट है। इस सीरीज के लिए 17 सदस्यों की टीम का ऐलान हुआ था जिसमें स्टोक्स भी थे। उनकी जगह क्रेग ओवरटन को टीम में जगह मिली है।
Tags: Ben Stokes, Test Cricket, India, England
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: espncricinfo
विश्वकप 2019 में इंग्लैंड से जानबूझकर हारा भारत- सिकंदर बख्त
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त ने दावा किया था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है, भारतीय टीम जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ हारी। स्टोक्स ने अपनी नई किताब ऑन फायर में भारत और इंग्लैंड बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के मैच का जिक्र करते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। हालांकि स्टोक्स ने इस दावे को नकार दिया। भारत के इंग्लैंड से हारने पर पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर होना पड़ा था।
Tags: Ben Stokes, MS DHONI, Virat Kohli, Rohit Sharma
Courtesy: Zee News Hindi
फ़ोटो: NDTV
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड के सात सदस्य हुए कोविड पॉजिटिव
इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सात सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। ECB ने ट्वीट के जरिए अपनी वनडे टीम के तीन खिलाड़ियों और चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। हालांकि ECB ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। अब बेन स्टोक्स को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है।
Tags: Pakistan, England, Covid-19, Ben Stokes
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Cricket Addictor
आईपीएल खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में नही मिली जगह
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में आईपीएल में खेलने वाले सभी स्टार खिलाड़ियों को आराम देते हुए इसमें शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चोट के कारण तेज़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीम से बाहर रखा गया है। टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन शामिल हुए हैं।
Tags: England Cricket, Jofra Archer, Ben Stokes, newzeeland, Test Series
Courtesy: Ndtv
IPL: राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को गिफ्ट की दिवगंत पिता के नाम की जर्सी
आईपीएल में अपने पहले मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए बेन स्टोक्स के लिए राजस्थान रॉयल्स ने फेयरवेल आयोजित किया, जहां उन्हें उनके दिवंगत पिता के नाम की जर्सी भेंट की गई। बता दें, बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स का ब्रेन कैंसर के चलते पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था। चोट के चलते स्टोक्स शुक्रवार को इंग्लैंड रवाना हो गए हैं, जहां वो अपनी उंगली की सर्जरी कराएंगे।
Tags: VIVO IPL, Rajasthan Royals, Ben Stokes, Injured
Courtesy: Sports Keeda News
फोटो: CricTracker.com
आईपीएल के 3 मोस्ट वैल्युएबल का ख़िताब पाने वाले खिलाड़ी
आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में अभी तक के उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने मोस्ट वैल्युएबल का ख़िताब अपने नाम किया है। जिसमें आईपीएल 2008 में इंग्लैंड के आल राउंडर शेन वॉटसन ने 15 पारियों में 472 रन बनाए और गेंद के साथ 17 विकेट चटकाए, आईपीएल 2012 में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारेन 15 मैचों में 24 विकेट और आईपीएल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर बेन स्टोक्स 12 मैचों में 316 रन और 12 विकेट की वजह से इन्हें मोस्ट… read-more
Tags: IPL, Most Valuable, Ben Stokes, Sunil Narine, Sen watson
Courtesy: Sports Keeda News
फोटोः Hindustan Times
पिता के ब्रेन कैंसर की खबर मिलने के बाद एक हफ्ते तक नहीं सो पाए थे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर का सामना कर रहे हैं। स्टोक्स ने खुद ये जानकारी देते हुए कहा की जब मुझे इस बात का पता लगा तो मै एक हफ्ते तक सो नहीं पाया। खेलने में भी मन नहीं लग रहा था। ये खबर सुनते ही स्टोक्स ने अपने पिता के पास न्यूज़ीलैंड लौटने का फैसला किया था। इसी वजह से वे पिछले महीने पकिस्तान दौरे को बीच में ही छोड़ कर घर लौट गऐ थे।
Tags: Ben Stokes, Cricket, Cancer
Courtesy: DAINIK BHASKAR