Rich and Poor

फोटो: BBC

देश में गरीबों-अमीरों के बीच 20 गुणा अधिक का अंतर: रिपोर्ट

पेरिस स्थित वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब की दिसंबर महीने में जारी वर्ल्ड इनइक्वलिटी रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में अमीरों और गरीबों के बीच 20 गुणा से अधिक चौड़ी खाई है। वर्ष 2021 में टॉप 10 अमीरों ने जहां 11,65,520 रुपये की औसत कमाई की है वहीं गरीबों ने 53,610 रुपये की औसत कमाई की है। देश के 50 फीसदी गरीब लोगों की वर्ष 2021 में आय राष्ट्रीय औसत 2,04,200 रुपये से काफी कम दर्ज हुई है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 10:30 AM / by रितिका

Tags: business, inequality, Financial condition

Courtesy: Aajtak