BMI

फोटो: Sports keeda

जून 18 को लॉन्च होगा ‘Battelgrounds Mobile India’

भारत में रॉयल बैटल गेम 'Battlegrounds Mobile India' जून 18 को लॉन्च होगा। इस मोबाइल गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर खेला जा सकेगा। भारत में PUBG बैन होने के बाद इसको बनाने वाली कंपनी Krafton 'Battlegrounds Mobile India' को लॉन्च करने जा रही है। नए गेम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, गेम की शुरुआत में ही प्लेयर्स को Level 3 का बैगपैक दिया जाएगा जो सबसे बड़ा बैगपैक है।

बुध, 02 जून 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pubg Mobile, battlegrounds mobile india, Gamers, India Launch

Pubg lite

फ़ोटो: Gamingworld

अप्रैल 29 से बंद कर दी जाएंगी PUBG Lite की सभी सेवाएं

PUBG के गेम पब्लिशर ने जानकारी दी है कि अप्रैल 29 से PUBG LITE की सभी सेवाएं बन्द कर दी जाएंगी। साथ ही इसके प्लेयर सपोर्ट पेज को भी मई 29 से बन्द कर दिया जाएगा। वहीं, गेम का लुत्फ उठाने वालों को पब्लिशर ने धन्यवाद दिया है कि उन्होंने लॉकडाउन में भी इसे पसंद किया। बता दें कि पबजी लाइट गेम को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया था जिनके पास कम रैम और स्टोरेज वाले फोन मौजूद थे।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 10:52 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Gamers

Courtesy: Punjab kesari

Cyberpunk 2077

फोटो: The SportsRush

CD Projekt कंपनी ने अपने नए गेम Cyberpunk 2077 को लॉन्च करने का किया ऐलान

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी CD Projekt ने अपने नए गेम Cyberpunk 2077 को विश्व भर में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Cyberpunk 2077 गेम दिसंबर 10 को कंप्यूटर और गूगल Stadia प्लेयर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। साथ ही इस गेम को eastern और pacific रीजन के यूज़र्स के लिए दिसंबर 9 की शाम 4 और 7 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा। इस गेम को Steam और Epic स्टोर पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 02:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: cd projekt, cyberpunk 2077 game, Gamers, Chinese game developers

Courtesy: JAGRAN NEWS