Google update

फोटो: Dailyshorts

सितंबर 27 के बाद इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर नहीं चलेंगी Google की एप्लीकेशंस

सितंबर 27, 2021 से एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब एक्सेस नहीं कर पाएंगे। गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के फोन में कम से कम एंड्रॉयड का 3.0 Honeycomb वर्जन होना आवश्यक है। हालांकि गूगल ने यह जानकारी भी दी है कि पुराने वर्जन वाले यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट को ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 07:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Google, Android, Google Updates, Android OS

Courtesy: Amar Ujala News

Google Fit App

फोटो: Dribbble

गूगल कंपनी ने एड किया फिटनेस एप में एक नया हार्ट रेट फीचर

गूगल कंपनी ने अपने फिटनेस एप 'गूगल फिट' में एक नया फीचर एड किया है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपनी हार्ट रेट और ब्रीथिंग रेट चेक कर सकेंगे। इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपने फोन के कैमरे से ही हार्ट और ब्रीथिंग रेट को नाप सकेंगे। गूगल ने अपने ब्लॉग में पोस्ट करके लिखा कि ''यह फीचर जल्द ही गूगल फिट ऐप पर उपलब्ध होगा और शुरुआत में सिर्फ गूगल के पिक्सल फोन्स पर ही काम करेगा।'' 

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 05:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Fit, Google Updates, google features, Fitness app

Courtesy: Jagran News

Google Update

फोटो: Search Engine Land

गूगल का नया फीचर, स्क्रीन शेयरिंग के दौरान पॉप-अप नोटिफिकेशन्स कर सकेंगे ऑफ़

गूगल ने वीडियो कॉलिंग के दौरान आने वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन्स को हाईड करने का फीचर लॉन्च कर दिया है। गूगल क्रोम में शामिल किए गए इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपने नोटिफिकेशन्स को कॉलिंग या स्क्रीन शेयरिंग के दौरान हाईड कर सकते हैं। गूगल ने अपने ब्लॉग पर इस फीचर की जानकारी देते हुए लिखा की इस नए फीचर के साथ गूगल चैट, ईमेल्स और बाकी थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नहीं दिखेंगे।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 01:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Chrome, Google Updates, google features, video calling notifications

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google

फोटो: University Of Waterloo

गूगल लेकर आया नया अपडेट, जोड़े कुछ नए फीचर्स

गूगल अब अपने एंड्राइड यूज़र्स के लिए नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें कुछ नए तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है। Gboard पर इमोजी किचन फीचर एड हुआ है, जिसमें यूज़र्स अपने पसंद के इमोजी और स्टीकर को साथ में कस्टमाइज कर सकेंगे। वहीं गूगल बिना ऑडियो वर्जन वाली बुक्स के लिए ऑटो-जनरेटेड नैरेटर को एड कर रहा है, जो यूज़र्स को लेबल जोड़ने की सुविधा देगा। गूगल मैप्स में एक नया Go भी जोड़ दिया गया है, जिस वजह से यूज़र्स आसानी से नेविगेट कर सकेंगे।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 09:46 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, google maps, Google Updates, Google Playstore

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Maps

फोटो: India TV News

Google Maps ने शामिल किया कोरोना वायरस से जुड़ा अपने अपडेट में एक नया फीचर

गूगल कंपनी ने नवंबर 17 को कोरोना वायरस से जुड़ा, गूगल मैप्स एप में एक नया अपडेट जारी किया है। सभी यूज़र्स, इस नए अपडेट की मदद से कोरोना वायरस के सटीक और सही मामलो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यूज़र्स यह भी पता कर सकेंगे की किस जगह पर, जैसे बस, ट्रैन या कोई अन्य पते पर कितनी भीड़-भाड़ है। गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि, '' नए फीचर की मदद से लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस, टेस्टिंग साइट और लिंक की जानकारी मुहैया करायी जाएगी।''

बुध, 18 नवंबर 2020 - 10:28 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Updates, google maps, Coronavirus

Courtesy: JAGRAN NEWS

Google Maps

फोटो: The Indian Express

गूगल मैप ने शामिल किया अपने अपडेट में एक नया फीचर

गूगल मैप्स एप ने अपने अपडेट में एक नया फीचर शामिल किया है। लोग अक्सर अपनी व्हीकल पार्क करके भूल जाते हैं इसलिए इस नए फीचर के कारण यूज़र्स अपनी कार की लोकेशन को पिन कर सकते हैं। जिससे यूज़र्स को अपनी कार ढूंढ़ने में आसानी होगी। यूज़र्स गूगल असिस्टेंट या नेविगेशन की मदद से अपनी व्हीकल ढूंढ सकेंगे। इसके लिए यूज़र्स को अपने फ़ोन का लोकेशन ऑन करना होगा। 

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 07:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Updates, google maps, Google

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Meet

फोटो: TechDecisions

गूगल मीट ने अपने एप में शामिल किए दो नए फीचर्स

गूगल कंपनी के वीडियो कॉलिंग एप गूगल मीट ने कुछ नए फीचर्स ऐड किये हैं। गूगल मीट के दो नए फीचर्स में सवाल/जवाब और पोल फीचर्स शामिल किए गए हैं। गूगल ने कहा है कि, ''सवाल-जवाब वाले ये फीचर होस्ट को ऑडियंस के साथ बेहतर इंगेज करने में मदद करेंगे।'' यही नहीं, गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि, 'यह नया सवाल-जवाब वाला फीचर व्यवसाय मीटिंगों को ज्यादा एक्सक्ल्यूसिव बनाने में मदद करेगा।'

रवि, 04 अक्टूबर 2020 - 05:42 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google, google meet, Google Apps, Google Updates

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Meet

फोटो: Tom's Guide

Google ने साल 2021 तक बढ़ाई फ्री वीडियो कॉलिंग की सुविधा

गूगल कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की वैद्यता को साल 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस वजह से ग्राहक साल 2021 मार्च तक 'Google Meet' एप के ज़रिये पूरे 24 घंटो तक फ्री अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। गूगल मीट पर फिर से एक साथ 100 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। गूगल मीट ने अपने एप में नए फीचर्स ऐड किए हैं, जिसमें ‘Together scenes’ और बैकग्राउंड ब्लर जैसे ऑप्शन शामिल हैं। 

बुध, 30 सितंबर 2020 - 04:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: google meet, Google Apps, Google Updates

Courtesy: JAGRAN NEWS