फोटो: India TV News
अगले दो महीनों में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना बना रही है सरकार
सरकार नवंबर और दिसंबर महीने में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना बना रही है। खान मंत्रालय के अनुसार जिन खदानों की नीलामी की जानी है उनमें छह लौह अयस्क ब्लॉक, चूना पत्थर और सोने के तीन-तीन ब्लॉक, बॉक्साइट के दो ब्लॉक, तांबा, फॉस्फोराइट और ग्लौकोनाइट के एक-एक ब्लॉक शामिल हैं। सितंबर में ब्लॉकों के लिए टेंडर आमंत्रित करने का नोटिस जारी किया गया था।
Tags: Government plans, Auction, mineral blocks, next two months
Courtesy: Navbharat Times