Hima Das

फोटो: The Vocal News

हिमा दास को 0.1 सेकंड से लगा झटका, तीसरे नंबर पर चुकी

हिमा दास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। हिमा दास मात्र 0.01 सेकंड के अंतर से चुकी है। हिमा ने 23.42 सेकंड में रेस पूरी की और वो तीसरे पायदान पर आई। हिमा के अलावा पहली दोनों धाविकाओं को फाइनल में जगह मिली है। अब नामीबिया की क्रिस्टीन और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

शनि, 06 अगस्त 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: athletes, Hima Das, CWG, CWG 2022

Courtesy: TV9Hindi

Hima Das

फोटो: Indian Express

कोरोना संक्रमित पाई गईं भारतीय एथलीट हिमा दास

भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हिमा दास अपनी ट्रेनिंग के लिए पटियाला पहुंची थी, जहां उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। हिमा दास आने वाले कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए पटियाला आई थीं। इससे पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं। हालांकि उनके सोशल मीडिया मैनेजर के मुताबिक अक्टूबर के अंत में शुरू होने वाले नेशनल कैंप से पहले वो पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगी। 

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 12:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hima Das, Coronavirus, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Hima Das

फ़ोटो: Bhaskar

वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP, कहा- बचपन का सपना हुआ पूरा

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारत की स्टार एथलेटिक हिमा दास को फरवरी 26 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त करते हुए अपॉइंटमेंट लेटर और वर्दी दी। जिस पर हिमा ने कहा, ‘मेरा बचपन से ही पुलिस बनने का सपना था'। हिमा ने 2018 में फिनलैंड में हुई अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर रेस 51.46 सेकेंड में पूरी कर  ली थी और जकार्ता एशियन गेम्स के 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में गोल्ड जीता था।

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 05:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Assam CM, Hima Das, indian sprinter, Gold Medalist

Courtesy: Bhaskar News