Leopard walking on railway track

फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh

लॉकडाउन में ढील मिलते ही इंसानो के साथ बाघ भी रेलवे ट्रैक पर आया नज़र

भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने ट्विटर पर बाघ का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो बाघ जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पर सैर करता दिख रहा है। रेलवे ट्रेक पर बाघ को घूमते देख लोगों के होश उड़ गए। जिस जगह पर बाघ घूम रहा है, वहां आस पास लोग भी दिख रहे हैं। गाड़ियां भी खड़ी हैं, जिसे देखकर लगता है कि ये ट्रैक किसी रिहायशी इलाके के पास ही बना है।

शनि, 03 जुलाई 2021 - 02:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Railway Track, Leopard, IFS, Urban Areas

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Kid And Pigeon

फोटो: Ndtv

बच्चे ने चम्मच से पिलाया कबूतर को पानी

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा के द्वारा शेयर की गई एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक कबूतर बालकनी में बैठा दिख रहा है तभी एक छोटा लड़का वहां आता है और चम्मच से कबूतर को पानी पिलाता है। इसपर सुशांत नंदा कहते है ,'दया और विश्वास सह भाई हैं. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें।' कुछ ही मिनट का यह वीडियो सबको बेहद पसंद आ रहा है और लोग… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 06:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Viral video, thirsty pigeon, IFS

Courtesy: Ndtv Hindi News

UPSC-IFS-Indian Forest Service

फोटोः Updated You

UPSC IFS प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के परिणाम जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर देखे

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय वन विभाग (IFS) प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। अक्टूबर 26 को जारी अधिसूचना के अनुसार यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में कुल 1,113 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते है। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। सफल परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिये नवंबर 16 से लेकर नवंबर 27, 2020… read-more

मंगल, 27 अक्टूबर 2020 - 04:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: UPSC RESULT, UPSC, IFS, UPSC Prelims Exam

Courtesy: JAGRAN