IIT Patna

फोटो: Hindustan Times

आईआईटी पटना के नौ छात्रों को मिला 61 लाख का सालाना पैकेज

बिहार के पटना में स्थित आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के तहत कुल नौ छात्रों को 61 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है। बैच 2022 के पहले फेज में कुल 252 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले है। आईआईटी पी के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने कहा कि इस वर्ष ये प्लेसमेंट ड्राइव वर्चुअल मोड में आयोजित हुई, जिसमें 46 छात्रों को 40 लाख और 68 को 30 लाख से अधिक का पैकेज मिला है।

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: IIT, IIT Patna, Campus placement

Courtesy: Navbharat Times

IIT Madras

फोटोः The Economic Times

NIRF ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, टॉप पर आईआईटी मद्रास

भारत के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा सितंबर 9 को शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की रैंकिंग जारी की गई है। NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 में टॉप 10 संस्थानों में 8 आईआईटी और 2 एनआईटी हैं। संस्थानों की सूची में नंबर 1 पर आईआईटी मद्रास, दूसरे पर आईआईटी बेंगलुरु, जबकि आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रही। NIRF की इस रैंकिंग में आईआईटी मद्रास पिछले तीन सालों से लगातार पहले स्थान पर है। 

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 11:40 AM / by Surbhi Shaw

Tags: NIRF, IIT, NIT, Education

Courtesy: ndtv NEWS

Dharmendra Pradhan

फोटो: NDTV

नवंबर में 23 आईआईटी आयोजित करेंगे 'अनुसंधान और विकास मेला': धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सितंबर तीन को सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के लिए अनुसंधान एवं विकास मेले के आयोजन के लिए गठित संचालन समिति के साथ एक वर्चुअल बैठक की। अनुसंधान एवं विकास मेले को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जाएगा।यह मेला आईआईटी की क्षमताओं एवं उच्च प्रौद्योगिकी संबंधों के स्तरों को लेकर भारतीय उद्योग में बेहतर समझ और जागरुकता का निर्माण करेगा। यह मेल 23 आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाएगा। 

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 08:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: IIT, Dharmendra Pradhan, National, Education

Courtesy: Hindustan News

IIT Kharagpur

फोटो: Sanmarg

IIT खड़गपुर ने जेईई के टॉप 100 रैंकर्स के लिए जारी की शानदार स्कॉलरशिप

IIT खड़गपुर में 'पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर फुल स्कॉलरशिप फॉर टॉप 100 JEE (एडवांस्ड)  रैंकर्स’ नाम से नई स्कॉलरशिप की शुरुआत हुई है। इसमें योग्य छात्रों के बीटेक कोर्स का पूरा खर्चा आईआईटी खड़गपुर उठाएगा। स्कॉलरशिप को एकेडमिक ईयर 2021-22 से लागू किया जाएगा। इंस्टीट्यूट के 71वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत प्रोफेसर वीरेंद्र कुमत तिवारी ने स्कॉलरशिप की घोषणा करते हुए बताया कि मेधावी छात्रों के हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराना … read-more

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: iit kharagpur, Scholarship, JEE, IIT

Courtesy: abp news

World University Rankings

फोटो: Shiksha

विश्व के 200 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल हुए भारत के तीन संस्थानों के नाम

विश्व के 200 शीर्ष संस्थानों में भारत के तीन संस्थान को स्थान मिला है, ये संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससीं बैंगलूरू हैं। यह सूची QS World University Rankings 2022  ने जारी की है। रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 177वां स्थान, आईआईटी दिल्ली को 185वां स्थान और आईआईएससीं बैंगलूरू को 186वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा टॉप 1000 में 22 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है, सूची में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एंट्री इसी वर्ष हुई है… read-more

बुध, 09 जून 2021 - 12:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: University Students, global ranking, Education, JNU, IIT

Courtesy: Jagran News

ankit agrawal

फोटो: Amar Ujala

मंदिर में चढ़ाए गए फूलों से निकाला कमाने का जरिया

कानपुर के अंकित अग्रवाल ने नौकरी छोड़कर ऐसी कंपनी की शुरुआत की, जिसमे मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलों को इकट्ठा करके अगरबत्ती, धूपबत्ती और फूलों से बना लेदर बनाया जाता है। कचरा कम होने के साथ करोड़ों की कमाई और कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। अंकित के कई दोस्त भी इस काम में जुड़ गए साथ ही सोशल अल्फा, DRK फाउंडेशन, IIT कानपुर जैसी अन्य संस्थाओं से फंड जुटाए।कोरोना के बुरे दौर में 'फूल कम्पनी’ को IAN फंड और सैन फ्रांसिस्को के ड्रेपर… read-more

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 04:50 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Kanpur, IIT, start-up business, ankit agrawal, Inspirational story (15833, मंदिर, Dry Waste

Courtesy: Dainik Bhaskar

IIT Bombay-Campus Placements

फोटोः Odisha Bytes

अमीरीकी कंपनी ने आईआईटी के छात्रों को दिया 1.5 करोड़ रूपए के सालाना पैकेज का ऑफर

अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया बेस्ड एक आईटी कंपनी ने इस वर्ष आईआईटी के छात्रों को 1.5 करोड़ रूपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। साथ ही सिडनी और एम्स्टरडम के लिए एक आईटी कंपनी द्वारा छात्रों को 1.4 करोड़ रूपए का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। कोरोनाकाल में सभी प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू वर्चुअल प्लेटफार्म पर लिए गए है। छात्रों को घरेलु कंपनियों द्वारा अच्छे पैकेज ऑफर किये जा रहे है। भारतीय कंपनी द्वारा छात्रों को 80 लाख तक के पैकेज ऑफर किये गए है। 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 01:50 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: IIT, Campus placement, IT Company

Courtesy: ABPLIVE

Jee Advance 2020 Admit card

फोटोः Byju's

आईआईटी दिल्ली ने जारी किए जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे डाउनलोड

भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) में प्रवेश हेतु होने वाली जेईई के दूसरे चरण की एडवांस परीक्षा (JEE-Advance) 2020 के प्रवेश पत्र आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किये जा चुके है। योग्य उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। यह परीक्षा सितम्बर 27 को आयोजित की जायगी और इसका परिणाम अक्टूबर 5 को घोषित कर दिया जायेगा। बता दें की जेईई एडवांस… read-more

मंगल, 22 सितंबर 2020 - 11:45 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: JEE, JEE Advance, IIT, IIT Delhi, Admit Card

Courtesy: AMARUJALA NEWS

GATE 2021

फोटो: GATE IES PSU ONLINE

GATE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आधिकारिक वेबसाइट से करे रजिस्टर

सितम्बर 14 -2020 से भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) के द्वारा आयोजित कराइ जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तरीख सितम्बर 30- 2020 है। यह परीक्षा अगले वर्ष फरवरी 5 से फरवरी 14 -2021 तक आयोजित… read-more

सोम, 14 सितंबर 2020 - 07:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: GATE, IIT, application

Courtesy: JAGRAN