Global passport Ranking

फोटो: Egypt Independent

ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को मिला 90वां स्थान

हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। ग्लोबल रैंकिंग में भारत को ताजिकिस्तान और गबोन सहित 90 वां स्थान मिला है। पासपोर्ट रैंकिंग किसी देश के बिना वीजा के किए जाने वाले गंतव्य की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाति है। इस रैंकिंग में जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट को पहला जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कम रैंकिंग प्राप्त हुई है।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Passport, global ranking, Travel, World

Courtesy: Hindustan NEWS

World University Ranking

फोटो: Times Higher Education

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग टॉप 100 में भारत का सिर्फ एक संस्थान

टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। हालांकि इस बार भारत का सिर्फ एक संस्थान टॉप 100 में जगह बना पाया है। जेएसएस अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च ने इस वर्ष रैंकिंग में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विषय में 93वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इस बार भी अलग अलग विषयों के लिए लिस्ट निकाली गई है।… read-more

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: world university ranking, global ranking, University Rankings

Courtesy: Hindustan

World University Rankings

फोटो: Shiksha

विश्व के 200 शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल हुए भारत के तीन संस्थानों के नाम

विश्व के 200 शीर्ष संस्थानों में भारत के तीन संस्थान को स्थान मिला है, ये संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससीं बैंगलूरू हैं। यह सूची QS World University Rankings 2022  ने जारी की है। रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 177वां स्थान, आईआईटी दिल्ली को 185वां स्थान और आईआईएससीं बैंगलूरू को 186वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा टॉप 1000 में 22 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है, सूची में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एंट्री इसी वर्ष हुई है… read-more

बुध, 09 जून 2021 - 12:15 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: University Students, global ranking, Education, JNU, IIT

Courtesy: Jagran News