Cold Storage

फोटो: Krishi Jagran

महिला कृषि वैज्ञानिक ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला "पूसा फार्म सनफ्रिज"

अजमेर के पिचोलिया गाँव के किसान महिला वैज्ञानिक डॉ. संगीता चोपड़ा द्वारा बनाई गयी ‘पूसा फार्म सनफ्रिज’ भंडारण तकनीक को अपनाकर अपनी उपज जैसे- अनाज, सब्जियां, अंडे स्टोर कर रहे हैं। ये एक ख़ास तरह की ‘शीत भंडारण’ तकनीक है जो खेतों पर ही बनायी जा सकती है। यह कोल्ड स्टोरेज सौर ऊर्जा से संचालित होती है जिसको बनाने में सिर्फ मेटल फ्रेम और प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि अलग-अलग जगह पर पुनः स्थापित किया जा सके। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 06:30 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, Indian Council of Agricultural Research, Pusa Farm Sunfridge, Ajmer