Hrithik - Deepika

फोटो: The Indian Express

एक साथ नज़र आएंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, शेयर किया अपनी आने वाली फिल्म का टीज़र

हिंदी सिनेमा के एक्टर ऋतिक रोशन का आज, यानी जनवरी 10 को जन्मदिन है, इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म का टीज़र शेयर किया है। दीपिका पादुकोण ने यह टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ''सपने वाकई में सच होते हैं।” इस फिल्म का नाम 'फाइटर' है, और यह वर्ष 2022 में सितम्बर… read-more

रवि, 10 जनवरी 2021 - 03:15 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Indian Film Industry, Fighter movie

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Irrfan Khan- Babil

फोटो: Times of India

इरफ़ान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर, उनके बेटे बाबिल ने शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट

हिंदी सिनेमा के महशूर अभिनेता रह चुके इरफ़ान खान का जनवरी 7 को जन्मदिन है, जिनका निधन वर्ष 2020, 29 अप्रैल को हो गया था। यह उनका पहला जन्मदिन है, जब वो सबके बीच नहीं हैं, इस मौके पर उनके बेटे बाबिल ने अपने पिता को याद करते हुए एक ख़ास वीडियो शेयर किया। बाबिल ने लिखा कि, ''आपने शादी और जन्मदिन जैसी संस्थागत परम्पराओं को कभी तवज्जो नहीं दी, इसके बावजूद भी मैं आपका जन्मदिन भुला ना सका, बाबा आपका जन्मदिन है।''

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 03:24 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Irfan Khan, babil khan, Indian Film Industry, Indian Actor

Courtesy: JAGRAN NEWS

shekhar kapur

फोटो: google

ऑस्कर विजेता एम्मा थॉम्पसन के साथ काम करेंगे शेखर कपूर

फिल्म निर्माता शेखर कपूर  ने नवंबर 16 को घोषणा की है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता एम्मा थॉम्पसन भी नज़र आएँगी। इससे पहले उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई आई केट ब्लैंचेट स्टारर फिल्म ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज’ को निर्देशित किया था। शेखर कपूर इस फिल्म के साथ लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं। शेखर कपूर ने कहा कि वह ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ की एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने से बेहद… read-more

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 12:21 PM / by सुषमा चौधरी

Tags: shekhar kapur, Indian Film Industry, Bollywood, Oscar winner

Courtesy: news 18

Film Industry

फोटो: Exchange 4 media

प्रकाश जावेड़कर ने जारी किया SOP, सीरियल और फिल्मों की शूटिंग होगी फिर से चालू

फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग वापिस शुरू करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एसओपी (Standard operating procedure) जारी किया है। कोरोना वायरस की बढ़ती केसेस की वजह से शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। परन्तु अब सरकार ने शूटिंग करने की अनुमति दे दी है। जो किरदार निभा रहे हैं वे मास्क नहीं लगाएंगे बाकी सभी को मास्क लगाना होगा, ऐसा एसओपी में बताया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, शूटिंग फिर से शुरू होने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा… read-more

रवि, 23 अगस्त 2020 - 04:10 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Indian Film Industry, Prakash Javadekar, Entertainment

Courtesy: PRABHAT KHABAR