Ravi Shastri

फोटो: Vion

टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए रवि शास्त्री ने बायो बबल पर फोड़ा ठीकरा

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्डकप में अंतिम मैच के बाद टीम की प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। विश्वकप में टीम ने खराब प्रदर्शन किया है जिसे लेकर शास्त्री ने कहा कि बीते छह महीनों से टीम बायो बबल में रही। इससे खिलाडियों पर मानसिक रूप से प्रभाव पड़ा। वहीं आईपीएल 2021 और टी20 विश्वकप के आयोजन के बीच ज्यादा गैप नहीं रहा, जिस कारण टीम के प्रदर्शन पर असर हुआ है।

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: World Cup T20, Ravi Shastri, Indian Team, Indian Cricket Coach

Courtesy: ABP News

STEM

फ़ोटो: STEM

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने रच दिया इतिहास

F1 स्कूल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की टीम में मौजूद औसतन 13 साल की उम्र की 4 लड़कियां अमायरा, तमारस, जेसमे और सियोवोन ने इस कॉम्पिटिशन में 18 साल वाली कई टीमों को हराकर कई रिकार्ड अपने नाम किया है। इस टीम का नाम ब्लेज है। F1 स्कूल चैंपियनशिप दुनिया का सबसे बड़ा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) कॉम्पिटिशन है। इसके  फाइनल की शुरुआत जून 4 से होगी। टीम ब्लेज का कहना है कि वे पुरुषों के वर्चस्व को तोड़ना चाहती हैं।

गुरु, 03 जून 2021 - 10:40 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: F1, World Championship, winner, Indian Team

Courtesy: Dainik Bhaskar

Michael vaughan takes dig

फोटो: Michael Vaughan Instagram

माइकल वॉन ने हल जोतते हुए किसान का फोटो शेयर कर उड़ाया पिच क्यूरेटर का मज़ाक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खलेने गए टेस्ट मैच की पिच को लेकर भी वॉन ने एक पोस्ट किया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में माइकल वॉन ने भारतीय किसान की हल जोतते हुए तस्वीर को डाला है। इसमें वॉन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार की जा रही है। बता दें कि अहमदबाद की पिच को लेकर कई खिलाड़ियों ने बयान दिए… read-more

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 02:43 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: michael vaughan, Indian Cricket, Indian Team, India vs England

Courtesy: Crictracker