Indian Army

फोटो: The Print

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया: जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। अधिकारियों ने कहा कि मेंढर सब डिवीजन में बालाकोट क्षेत्र की रक्षा कर रहे सैनिकों द्वारा घुसपैठिए का परीक्षण किया गया था, जब वह लाइन के पार से इस तरफ फिसलने का प्रयास कर रहा था। उनके अनुसार, घुसपैठिये ने कई चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर दिया और जब सैनिकों ने गोलियां चलाईं, तो लौटने का प्रयास किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शनि, 20 मई 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Infiltration, Poonch, pakistani intruder, Shot Dead, mendhar

Courtesy: India TV News

Rajya Sabha

फोटो: Zee News

कश्मीरी पंडितों के पलायन के पीछे सरकार ने राज्यसभा में बताई वजह

जम्मू कश्मीर में हाल में हुए हमलों के दौरान 115 कश्मीरी पंडितों का कश्मीर छोड़कर जाने के मामले में केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में लिखित बयान देकर बताया कि ये कश्मीरी पंड़ित सरकारी कर्मचारी है। सरकारी कार्यों के कारण आमतौर पर सरकारी कर्मचारी कश्मीर छोड़ जम्मू में रहते है। सरकार ने बताया कि 2018 में 143 घुसपैठ की घटनाएं हुई जबकि इस वर्ष मात्र 28 घुसपैठ की घटनाएं हुई है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: kashmiri pandit, Central Government, Infiltration

Courtesy: Amar Ujala News

Foreign Ministry Spokesperson Hua Chunying

फोटोः www.fmprc.gov.cn

चीन ने एक बार फिर से जताया अरुणाचल पर अपना हक

चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में गाँव बनाने की खबरो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन की विकास और निर्माण गतिविधिया सामान्य है और दोषारोपण से परे है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीन ने कभी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को अनुमति दी ही नहीं तथा कहा कि चीन दक्षिण तिब्बत की स्थिति पर स्पष्ट है। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण-तिब्बत का हिस्सा मानता है, और चीन के अनुसार खुद के… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 06:59 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Arunachal Pradesh, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Infiltration, China

Courtesy: AMARUJALA NEWS

BSF

फोटोः India Today

फ़िरोज़पुर सीमा से घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानो ने भारत में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया है। 50 वर्षीय मंज़ूर अहमद जनवरी 9 को फ़िरोज़पुर के गुरु हरसहाय से सटी सरहद से भारतीय सीमा में 90 मीटर अंदर घुसने में कामयाब ही हुआ था, जिसके बाद बीएसएफ ने उसे धर दबोचा। गिरफ़्तारी के बाद मंज़ूर अहमद को वरिष्ठ अफसरों के सामने पेश किया गया। अब मंज़ूर अहमद से बीएसएफ और ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है।

रवि, 10 जनवरी 2021 - 11:56 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Infiltration, India-Pakistan Border, BSF

Courtesy: AMARUJALA NEWS