Institute of Chartered Accountants of India

फोटो: MP Breaking News

सीए इंटरमीडिएट के नतीजे जुलाई 21 को किए जाएंगे घोषित

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट का जुलाई 21 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार icai.org, icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन नंबर के साथ रोल नंबर भरना होगा। बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन मई 15 से मई 30 तक किया गया था। वहीं सीए फाइनल की परीक्षा मई 14 से मई 29 तक आयोजित हुई थी।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 11:45 AM / by रितिका

Tags: Institute of Chartered Accountants of India, ICAI, CA Result, Results

Courtesy: ABP Live

Chartered Accountant Day

फोटो: Cacult.com

हर साल जुलाई एक को मनाया जाता है सीए दिवस

हर साल जुलाई एक को नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस मनाया जाता है। जुलाई एक 1949 को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई संसद के एक कानून के रूप में पास हुआ था। भारत के कुछ पुराने मशहूर संस्थानों में आईसीएआई का नाम भी शामिल है। जुलाई एक को ही इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को स्थापित किया गया था,जिसके उपलक्ष्य में हर साल इस दिन सीए दिवस मनाया जाता है

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 12:59 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chartered ACCOUNTANT DAY, India, Institute of Chartered Accountants of India

Courtesy: Newstrack Live