Djokovic Novak

फोटो: Essentially Sports

Italian Open 2020 : नोवाक जोकोविच को मिली चेयर अंपायर से बहस करने पर चेतावनी

अमेरिका ओपन में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अपना आपा खोने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया था। अब इटैलियन ओपन सेमीफाइनल में भी उन्हें चेतावनी दी गई है। जोकोविच जब कैस्पर रुड के खिलाफ अपने दूसरा सेट का तीसरा गेम खेलने जा रहे थे, तब चेयर अंपायर से उनकी बहस हो गई। जोकोविच ने कहा, ''मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिए थी। मेरी भाषा खराब थी।''

मंगल, 22 सितंबर 2020 - 03:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Novak Djokovic, America Open, Italian Open 2020

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Garbine Muguruza

फोटो: Juniper Sports

Italian Open 2020: अजारेंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मुगुरुजा

इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगरुजा ने बेलारूस के विक्टोरिया अजारेंका को हरा दिया है। दो घंटे और 19 मिनट दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला जारी रहा, जिसमें मुगुरुजा ने 3-6, 6-3, 6-4 अंक हासिल कर सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में मुगुरुजा का मुकाबला रोमानिया की सिमोना हालेप से होने वाला है। इटालियन ओपन में हालेप दो बार उपविजेता रह चुकी हैं। 

सोम, 21 सितंबर 2020 - 01:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Italian Open 2020, Garbaine Muguruza, Victoria Azarenka

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Rafael Nadal

फोटो: Los Angeles Times

Italian Open 2020: राफेल नडाल को मिली क्वार्टर फाइनल में हार

विश्व के पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर राफेल नडाल पूरे सात महीने बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल पा रहे हैं। सितम्बर 19 को इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में राफेल ने खिलाड़ी डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ मैच खेला जिसमें उन्हें 6-2, 7-5 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने कहा कि, ''उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दो महीने टेनिस रैकेट को हाथ नहीं लगाया।"

रवि, 20 सितंबर 2020 - 02:24 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rafael Nadal, Tennis Tournament, Italian Open 2020, Diego Schwartzman

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR