JEE Mains Answer Key

फोटो: DD News Twitter

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही जारी करेगा जेईई मेन की 'आंसर की', पुनरावेक्षण का मिलेगा मौक़ा

जेईई मेन की परीक्षा फरवरी 23-26 के बीच आयोजित की गयी थी, जिसकी आंसर की जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की उम्मीद जताई है। जेईई मेन की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र jeemain.nta.nic.in पर जा कर आंसर की देख सकतें है। अगर किसी उम्मीदवार को आपत्ति हो तो 200 रुपए प्रति चुनौती के हिसाब से गैर वापसी शुल्क का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। मार्च  7 तक जेईई मेन  2021 के परीक्षा का रिजल्ट आने की उम्मीद है। … read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 08:14 PM / by Shruti

Tags: NTA, JEE MAIN, JEE Main Answer Key, Released soon

Courtesy: Haribhoomi News

Jee Main Answer Key

फोटोः AglaSem Admission

रिलीज हो गयी JEE Mains 2020 परीक्षा की आंसर की, आधिकारिक वेबसाइट से करे डाउनलोड

कोरोना वायरस के चलते और विपक्ष के विरोध के बावजूद देश में सितम्बर 1 से 6 के बीच भारतीय प्रोद्योगिक संसथान में एडमीशन के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की (answer key) आंसर की आज रिलीज़ हो चुकी है। उम्मीदवार यह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। आंसर की डाउनलोड करने के साथ उम्मीदवार ऑब्जेक्शन भी उठा सकते… read-more

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 06:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: JEE MAIN, JEE Main Answer Key, Coronavirus

Courtesy: ABPLIVE