Oneplus Boulevard

फोटो: Navbharat Times

OnePlus ने बेंगलुरू में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्‍सपीरियंस स्‍टोर

OnePlus ने दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड में ओपन किया है। इस स्टोर का नाम OnePlus Boulevard रखा गया है। इस दो फ्लोर्स के स्‍टोर में 39,000 स्क्वॉयर फीट का रिटेल स्पेस है। यहां कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं। स्टोर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को प्रीमियम ऑफलाइन एक्सपीरिएंस ऑफर करे, ताकि ग्राहक ब्रैंड के प्रोडक्ट्स से सीधे इंटरैक्ट कर सकें।

 

शुक्र, 25 फ़रवरी 2022 - 08:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: OnePlus store, Open, bengaluru, largest, experience store

Courtesy: Aaj Tak

Fort Of Chittorgarh

फोटो: History Of India

महाभारत काल से जुड़ा है भारत के सबसे विशाल किले का महत्व

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग 700 एकड़ में फैला हुआ है। साल 2013 में यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत में शामिल किया था। इस किले में कई ऐतिहासिक स्तंभ, स्मारक, मंदिर और प्रवेश हेतु 7 द्वार हैं। इतिहास में हुए महिलाओं के जौहर का इस किले को प्रमुख स्थान भी माना जाता है। महाभारत काल जुड़ी एक कथानुसार भीम ने गुस्से में जमीन पर लात मारकर बड़ा सा गड्ढा बना दिया था जिसे लोग लत-तालाब के नाम से जानते हैं।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 06:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Rajasthan, chittorgarh fort, largest, UNESCO

Courtesy: Amarujala News