Vijay Rupani

फ़ोटो: Getty Images

गुजरात सरकार ने लिया लव जिहाद के खिलाफ़ कानून पर रोक लगाने का फैसला

भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात की सरकार ने फैसला लिया है कि लव जिहाद के खिलाफ बने बिल को अभी पेश नहीं किया जाएगा। इस फैसले पर राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि कानूनी सलाहकारों की सलाह पर अभी इसे रोका गया है, क्योंकि यह एंटी लव जिहाद कानूूनी तौर पर धारणीय भी नहीं है। वहीं, राज्य सरकार ने यह फैसला भी लिया है कि इस साल मार्च 1 के दिन होने वाले राज्य के बजट सत्र में वे इस बिल को पेश नहीं करेंगे।

शनि, 06 फ़रवरी 2021 - 09:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Vijay Rupani, Gujarat Government, Love Jihad, BJP

Courtesy: Amarujala News

Love Jihad

फोटो: The Indian Express

मध्यप्रदेश- बड़वानी जिले से सामने आया लव जिहाद का एक नया मामला

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक आरोपी ने अपना झूठा नाम बताकर, लड़की से शादी का वादा कर दुष्कर्म किया और युवती के साथ मारपीट भी की है। टीआई राजेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि'' वर्ष 2016 के अगस्त महीने में सोहेल उर्फ सनी गाँव में आया था, और उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया।'' युवती द्वारा बातचीत बंद करने के बावजूद लड़का उसे धमकी देता रहा, जिससे परेशान होकर युवती ने अब शिकायत दर्ज की है। 

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 01:05 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Love Jihad, Madhya Pradesh, Crime, violence against women

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Narottam mishra

फ़ोटो: Getty images

देखिए पश्चिम बंगाल में लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर क्या बोले एमपी के गृहमंत्री

फरीदाबाद के निकिता हत्यकांड के बाद भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कानून पारित किया गया है व अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों में अगर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा। बता दें कि मिश्रा बंगाल में 48 सीटों के… read-more

शनि, 09 जनवरी 2021 - 10:19 AM / by आकाश तिवारी

Tags: narottam mishra, Love Jihad, West Bengal, Bhartiya Janta Party

Courtesy: Aajtak

Yogi adityanath

फ़ोटो: Getty images

यूपी:लव जिहाद के अध्यादेश के खिलाफ याचिका, कोर्ट में जवाब देगी योगी सरकार

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पारित किया गया है लेकिन अब इस अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अध्यादेश के खिलाफ दायर की गई याचिका के तहत अध्यादेश पर रोक लगाने से मना कर दिया है व जवाब के लिए योगी सरकार को भी तलब किया है। कोर्ट के आदेशानुसार अब जनवरी 4 के दिन योगी सरकार इन याचिकाओं की कार्रवाई के लिए कोर्ट में जवाब दाखिल करने जा रही है। 

सोम, 04 जनवरी 2021 - 02:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, Love Jihad, Allahabad High Court, Petition, uttarpradesh

Courtesy: Aajtak news

Shivraj Singh hauhan

फोटोः The Financial Express

दिसंबर 29 से लागू होगा मध्यप्रदेश में 'धर्म स्वतंत्रता विधेयक-2020'

छलपूर्वक धर्म परिवर्तन को रोकने हेतु मध्यप्रदेश में 'धर्म स्वतंत्रता विधेयक-2020' दिसंबर 29 से लागू कर दिया जायेगा। इस विधेयक के तहत शादी के लिए या किसी अन्य तरीके से किये गए धर्मान्तरण के लिए आरोपित को 10 साल तक की जेल तथा एक लाख रूपए का जुर्माना भरना होगा। इस पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस कानून के आने से कोई भी छल-कपट कर या ज़बरन तरीके से किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कर पायेगा। 

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 06:14 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Madhya Pradesh, Love Jihad, Dharm Swatantrata Vidhayak

Courtesy: AMARUJALA NEWS

K c tyagi

फ़ोटो: Getty images

जदयू नेता के सी त्यागी ने लव जिहाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं और इसके चलते जदयू भाजपा पर लगातार हमला बोल रही है। जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने लव जिहाद की बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। त्यागी ने कहा है कि लव जिहाद को लेकर देश में घृणा का माहौल पैदा हो रहा है। वहीं, बिहार में मंत्री बनने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि संख्या बल के हिसाब से मंत्री बनने की बात अगर आई तो विचार करेंगे।

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 08:59 AM / by आकाश तिवारी

Tags: K c tyagi, Love Jihad, Bihar, BJP, JDU

Courtesy: Aajtak

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: Getty images

लव जिहाद के खिलाफ कानून को शिवराज सरकार से मिली मंजूरी,10 साल तक सज़ा का प्रावधान

उत्तरप्रदेश, हरियाणा व कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने जा रहा है और प्रस्तावित विधेयक को शिवराज सरकार के कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है। इस कानून का नाम "धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020" है और कानून में कुल 19 प्रावधान है। जानकारी के अनुसार इस विधेयक को दिसम्बर 28 के विधानसभा सत्र में पारित किया जाएगा। बता दें कि इस कानून के अनुसार लव जिहाद के आरोप में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सज़ा का प्रावधान रखा गया है।

शनि, 26 दिसम्बर 2020 - 11:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, Love Jihad, ordinance, Madhyapradesh

Courtesy: Aajtak news

love jihad

फोटो: my nation

उत्तरप्रदेश- बिजनौर से सामने आया एक और लव जिहाद का मामला

उत्तर प्रदेश-  बिजनौर जिले के मामल धामपुर थाना क्षेत्र से लव जिहाद के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी साकिब उर्फ़ सोनू पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग दलित लड़की से अपना धर्म छिपाकर प्यार किया और लड़की से ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करना चाहता था। पुलिस ने लड़की को बरामद करने के साथ आरोपी साकिब को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोनू के अगेंस्ट पोस्को और एससी-एसटी एक्ट के साथ अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है।… read-more

गुरु, 17 दिसम्बर 2020 - 12:11 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Love Jihad, Uttar Pradesh, pulice

Courtesy: Aajtak news

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: Getty images

लव जिहाद के मुद्दे पर जमकर बरसे शिवराज,कहा-राज्य में यह सब नहीं चलेगा

निकिता हत्याकांड के बाद यूपी की योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून भी बना दिया है। एमपी में भी इसकी तैयारी चल रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौहान ने कहा-"साफ सुन लो,सरकार सबकी है। सब जाति,सब धर्मों की,कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन अगर बेटियों के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की तो तोड़ कर रख दूंगा,ये नहीं चलेगा।मैं जानता हूं ऐसी बेटियों की जिंदगी तबाह हो जाती है।"

शुक्र, 04 दिसम्बर 2020 - 02:49 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, Love Jihad, Madhyapradesh

Courtesy: Aajtak news

Up police

फ़ोटो: Getty images

चला लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का चाबुक, बरेली में दर्ज हुआ पहला मामला

निकिता हत्याकांड के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने अध्यादेश लाकर लव जिहाद के खिलाफ गैर कानूनी धर्म परिवर्तन अध्यादेश नामक कानून को पारित किया है। अब इस नए कानून के तहत बरेली में पहली एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता है।आरोपी का नाम उबैस बताया जा रहा है और फिलहाल यह घर से फरार है। बता दें कि इस कानून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी मंजूरी दे दी थी।

रवि, 29 नवंबर 2020 - 02:14 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bareilly, Love Jihad, uttarpradesh

Courtesy: Aajtak news