Mango Farming

फोटो: Asia Farming

महाराष्ट्र के ऑटो मैकेनिक जो साल में लगभग बीस टन आम उगाकर कमाते हैं लाखों रुपये

महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले काकासाहेब सावंत अंगूर, अनार और अन्य फलों के लिए अनुपजाऊ मानी जाने वाली जमीन पर 20 एकड़ में आम की खेती करते हैं और प्रतिवर्ष लगभग 20 टन आम उगाकर लाखों रुपये भी कमाते हैं। इससे पहले सावंत एक ऑटो मैकेनिक का काम करते थे। सावंत अपनी नर्सरी में आम के पौधे भी उगाते हैं, जिन्हे वो अच्छे दामों पर बेचते हैं। सावंत के इस कार्य के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 'उद्यान पंडित' की उपाधि से नवाजा है। 

बुध, 16 जून 2021 - 05:32 PM / by अमन शुक्ला

Tags: farming, Mango Farming, Plant Nursery, environment

Courtesy: The Better India