satyapal malik

फोटोः Hindustan

सत्यपाल मलिक ने गोवा सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गोवा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है एवं प्रधानमंत्री को गोवा पर ध्यान देने की सलाह दी है। टीवी टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ एक खास इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले मलिक गोवा के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि गोवा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर मलिक को उनके कार्य से निलंबित कर दिया गया है। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Meghalaya Governor, Satyapal Malik, PM Modi, goa bjp government

Courtesy: Aajtak News

सत्यपाल मालिक

फोटो: अमर उजाला

सत्यपाल मलिक बने मेघालय के नए राज्य्पाल

अगस्त 20 की सुबह को सत्यपाल मलिका ने मेघलाय के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। अगस्त 18 को इनका गोवा से मेघालय ट्रांसफर कर दिया गया था, इस ट्रांसफर के बाद सत्यपाल का राज्यपाल के तौर पर एक साल में तीन बार ट्रांसफर हुआ है। वही महाराष्ट्र के भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। 

गुरु, 20 अगस्त 2020 - 03:18 PM / by vikas prakash

Tags: Satyapal Malik, Meghalaya Governor

Courtesy: Amar Ujala