Earthquake

फोटो: NBC Palm Springs

असम में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप; मेघालय में भी महसूस हुए झटके

असम के गोलपारा में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके 7 जुलाई को सुबह करीब 8:45 बजे मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में महसूस किए गए। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उप निदेशक संजय ओ' नील शॉ के अनुसार जिस जगह पर भूकंप आया वह मेघालय में तुरा से 71 किमी उत्तर में स्थित है। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों के नुकसान की सूचना नहीं है।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, asam, Meghalaya

Courtesy: Jagran News

soropod

फोटो: When Dinosaurs Ruled Themind

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में मिले 10 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अवशेष

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के शोधकर्ताओं को मेघालय में 10 करोड़ साल पुराने विशालकाय डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह टाइटैनोसॉरीयाई मूल के सॉरोपॉड के अवशेष हैं। मेघालय पांचवां ऐसा राज्य बना है जहां ऐसी हड्डियां मिली है। इससे पहले सॉरोपॉड की हड्डियां गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पाई जा चुकी है। बता दें, 2001 में भी मेघालय में डायनासोर के अवशेष मिले थे पर हालत खराब होने चलते पहचान नहीं हो पाई थी।

गुरु, 06 मई 2021 - 12:48 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Dinosaur fossils, Titanosaur dinosaur, dinosaurs, Meghalaya, Wildlife

Courtesy: Amarujala News

earthquake in assam

फोटो: Deccan Herald

असम सहित कई अन्य इलाकों में महसूस हुए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

असम में अप्रैल 28 की तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर उन झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गयी है। इस भूकंप का केंद्र सोनितपुर में था और यह भूकंप 17 किलोमीटर अंदर गहराई में आया था। असम के साथ-साथ बंगाल और मेघालय में भी इन झटकों को महसूस किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार फ़िलहाल अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 09:50 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Assam, Meghalaya, West Bengal, Earthquake, Disaster, Natural Disasters

Courtesy: Jagran

Meghalaya Education Minister-Shri. Lahkmen Rymbui

फोटोः EastMojo

मेघालय में अगले साल नहीं किया जायेगा कक्षा 10वीं और 12वीं की चयन परीक्षा का आयोजन

मेघालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की चयन परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई ने नवंबर 18 को दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय कोरोना संक्रमण को मद्देनज़र रखते हुए लिया गया है। मेघालय बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष मार्च से अप्रैल के बीच किया जायेगा और परीक्षा तिथियों का निर्णय भी जल्द ले लिया जायेगा। 

read-more

बुध, 18 नवंबर 2020 - 07:09 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Meghalaya, selection test, Class 10, Class 12

Courtesy: AMARUJALA NEWS